Cricket
विराट कोहली ने रखी अजीत अगरकर की लाज, GT के खिलाफ 12 गेंदों में जड़ दिए 28 रन

विराट कोहली ने रखी अजीत अगरकर की लाज, GT के खिलाफ 12 गेंदों में जड़ दिए 28 रन

विराट कोहली ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पावरप्ले में घातक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। कोहली ने इस बीच 4 छक्के भी जड़े।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले विराट कोहली ने स्ट्राइक रेट को लेकर हो रही आलोचनाओं का एक बार फिर से मुंह तोड़ जवाब दे दिया है। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के स्टार बल्लेबाज ने पावरप्ले के 2 ओवरों में 28 रन जड़ दिए।

जीटी के 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे विराट कोहली ने फाफ डु प्लेसिस के साथ शुरुआत में इतनी घातक बललेबाजी दिखाई, मानों मैच 10 ओवरों में ही खत्म हो जाएगा।

कोहली और फाफ का घातक प्रहार

फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने 6 ओवरों में 92 रन जड़ डाले। आरसीबी के लिए पावरप्ले में आईपीएल इतिहास का यह सर्वाधिक स्कोर है। हालांकि, कोहली को पावरप्ले में महज 12 गेंदे ही खेलने को मिली और इस बीच उन्होंने स्ट्राइक रेट को लेकर चल रही सभी आलोचनाओं को ध्वस्त कर दिया।

फाफ के आउट होने के बाद दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरने लगे, जिसके बाद विराट ने खेल को उसी रूप में ढाला और विकेट बचाए रखा। कोहली ने 27 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 42 रनों की पारी खेली।

IPL 2024 में विराट कोहली का पावरप्ले में स्ट्राइक रेट

रॉयल चैलेंजर्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच से पहले पावरप्ले में कोहली का स्ट्राइक रेट 154.43 का था। वहीं, जीटी के खिलाफ पावरप्ले में 12 गेंदों में 28 रन जड़ने के बाद उनका स्ट्राइक रेट 160 तक पहुंच गया।

Powerplay SR (before RCB vs GT)Powerplay SR (Overall)Powerplay SR (RCB vs GT)
154.43160233.33

Editors pick