Cricket
South Africa Test squad vs India: दक्षिण अफ्रीका ने की भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा, डीकॉक और रबाडा की हुई वापसी

South Africa Test squad vs India: दक्षिण अफ्रीका ने की भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम की घोषणा, डीकॉक और रबाडा की हुई वापसी

South Africa Test squad vs India- India Tour of South Africa- India vs South Africa, Ind vs SA Schedule- दक्षिण अफ्रीका की टीम आई, देखें लिस्ट
South Africa Test squad vs India- India Tour of South Africa (Ind vs SA-India vs South Africa-Ind vs SA Schedule): क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। उसने टेस्ट सीरीज के लिए 21 खिलाड़ियों […]

South Africa Test squad vs India- India Tour of South Africa (Ind vs SA-India vs South Africa-Ind vs SA Schedule): क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से 15 जनवरी तक होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है। उसने टेस्ट सीरीज के लिए 21 खिलाड़ियों का एक दल चुना है, जिसमें दो नए खिलाड़ियों को शामिल किया है। डीन एल्गर की कप्तानी वाली टीम में अनुभवी खिलाड़ी कगिसो रबाडा, क्विंटन डीकॉक और एनरिच नोर्त्जे की वापसी हुई है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में खेलने वाले मार्को जानेसन के अलावा सिसांडा मगाला और रयान रिकेल्टन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। दूसरी ओर, घरेलू टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ड्वेन ओलिवर की वापसी हुई है। ओलिवर ने पिछला टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ फरवरी 2019 में खेला था।

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ये है दक्षिण अफ्रीका की 21 सदस्यीय टीम:
डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बवुमा (उपकप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), कगिसो रबाडा, सारेल इर्वी, ब्यूरेन हेड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, एडेन मार्कराम, विआन मूल्डर, एनरिच नोर्त्जे, कीगन पीटरसन, रसी वान डर डुसेन, कायेल वेरेयने, मार्को जानेसन, ग्लेंटन स्टूर्मैन, प्रेनेलन सुब्रायेन, सिसांडा मगाला, रयान रिकेल्टन, ड्वेन ओलिवर।

ये भी पढ़ें- ICC Test Rankings: राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारतीय टीम ने दिखाया दम, वर्ल्ड चैंपियन न्यूजीलैंड को हराकर बनी दुनिया की नंबर-1 टेस्ट टीम

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 26 से 30 दिसंबर के बीच सेंचुरियन में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट मुकाबला 3 से 7 जनवरी के बीच जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 से 15 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा। पहले दो मुकाबले 1:30 बजे से खेले जाएंगे जबकि तीसरा टेस्ट मुकाबला 2 बजे से शुरू होगा।

  • पहला टेस्ट मैच, 26-30 December 2021, SuperSport Park, सेंचुरियन
  • दूसरा टेस्ट मैच, 03-07 January 2022, Imperial Wanderers, जोहान्सबर्ग
  • तीसरा टेस्ट मैच, 11-15 January 2022, Six Gun Grill Newlands, केपटाउन

वनडे सीरीज का शेड्यूल
Ind vs SA-India vs South Africa-Ind vs SA Schedule: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच 19 जनवरी 2022 को Eurolux Boland Park, पार्ल में खेला जाएगा। दूसरा वनडे मुकाबला 21 जनवरी 2022 को Eurolux Boland Park पार्ल में खेला जाएगा। वहीं सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 23 जनवरी को Six Gun Grill Newlands, केपटाउन में खेला जाएगा। तीनों मुकाबले दोपहर दो बजे से शुरू होंगे।

  • पहला वनडे मैच– 19 January 2022, Eurolux Boland Park, पार्ल
  • दूसरा वनडे मैच– 21 January 2022, Eurolux Boland Park, पार्ल
  • तीसरा वनडे मैच– 23 January 2022, Six Gun Grill Newlands, केपटाउन

Editors pick