Cricket
Ranji Trophy Final: रणजी फाइनल में सरफराज खान ने जड़ा दमदार शतक, सिद्धू मूसेवाला स्टाइल में जश्न मनाकर हुए इमोशनल-Video

Ranji Trophy Final: रणजी फाइनल में सरफराज खान ने जड़ा दमदार शतक, सिद्धू मूसेवाला स्टाइल में जश्न मनाकर हुए इमोशनल-Video

Ranji Trophy Final: रणजी फाइनल में सरफराज खान ने जड़ा दमदार शतक, सिद्धू मूसेवाला स्टाइल में जश्न मनाकर हुए इमोशनल, देखें Video
Ranji Trophy Final: रणजी ट्रॉफी का फाइनल (Ranji Trophy 2022 final) मुकाबला मुंबई और मध्यप्रदेश (MP vs MUM) के बीच खेला जा रहा है। दूसरे दिन मुंबई की ओर से सरफराज खान (Sarfaraz Khan ) ने धमाकेदार शतक जड़ा, उन्होंने 190 गेंदों में 12 चौके लगाकर अपना शतक पूरा किया। इस सीजन में मुंबई के […]

Ranji Trophy Final: रणजी ट्रॉफी का फाइनल (Ranji Trophy 2022 final) मुकाबला मुंबई और मध्यप्रदेश (MP vs MUM) के बीच खेला जा रहा है। दूसरे दिन मुंबई की ओर से सरफराज खान (Sarfaraz Khan ) ने धमाकेदार शतक जड़ा, उन्होंने 190 गेंदों में 12 चौके लगाकर अपना शतक पूरा किया। इस सीजन में मुंबई के इस बल्लेबाज ने 900 से ज्यादा रन बनाए हैं, वहीं दूसरे दिन खेल शुरु होते ही गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने शम्स मुलानी (Shams Mulani) को आउट कर मुंबई का छठा विकेट लेने में कामयाबी हासिल की। लेकिन सरफराज खान पर इसका किसी तरह का असर नहीं हुआ। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए hindi.insidesport.in

इससे पहले रणजी ट्रॉफी 2019-2020 के सीजन में सरफराज ने 6 मुकाबलों में 928 रन बनाए थे। इसके साथ ही उनके पास एक सीजन में एक हजार रन पूरे करने का मौका भी है। जबकि सरफराज के अलावा मुंबई की तरफ से श्रेयस अय्यर ने 1321 रन तो वसीम जाफर ने 1260 रन, साथ ही अजिंक्य रहाणे 1089 और रुसी मोदी 1008 रन एक ही सीजन में बना चुके हैं।

यह भी पढ़ें: India Tour of Ireland: हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में Team India डबलिन के लिए रवाना, रविवार से आयरलैंड के खिलाफ T20I सीरीज का आगाज

वहीं जब सरफराज ने मध्यप्रदेश के खिलाफ शतक जड़ा तो उन्होंने एक अनोखे अंदाज में इसका जश्न मनाया। इस दौरान वो इमोशनल भी हो गए। दरअसल जब सरफराज ने जब अपना शतक पूरा किया तो उन्होंने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह जश्न मनाया। हालांकि, इस दौरान उनकी आंखों में आंसू भी नजर आए। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बीसीसीआई डोमेस्टिक ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

💯 for Sarfaraz Khan! 👏 👏

His 4⃣th in the @Paytm #RanjiTrophy 2021-22 season. 👍 👍

This has been a superb knock in the all-important summit clash. 👌 👌 #Final | #MPvMUM | @MumbaiCricAssoc

Follow the match ▶️ https://t.co/xwAZ13U3pP pic.twitter.com/gv7mxRRdkV

— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) June 23, 2022

रणजी ट्रॉफी इतिहास में तीसरे खिलाड़ी बने सरफराज

इसके साथ ही बता दें कि, सरफराज खान रणजी ट्रॉफी में दो अलग-अलग सीजन में 900 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। रणजी ट्रॉफी के 88 सालों के इतिहास में सबसे पहले अजय शर्मा ने किया था। उन्होंने अपने शुरुआती दौर 1991-92 में 993 और 1996-97 में 1033 रन ठोके।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

 

Editors pick