Cricket
‘ये ऑलराउंडरों को पीछे रखेगा’, IPL के इम्पैक्ट प्लेयर नियम से नाखुश रोहित शर्मा

‘ये ऑलराउंडरों को पीछे रखेगा’, IPL के इम्पैक्ट प्लेयर नियम से नाखुश रोहित शर्मा

IPL के इस नियम से नाखुश हैं रोहित शर्मा, बोले-‘ये ऑलराउंडरों को पीछे रखेगा’
आईपीएल में आज पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला जाएगा। इस मैच में दोनों टीमें शाम साढ़े सात बजे से मुल्लांपुर में खेलने उतरेंगी।

PBKS vs MI IPL 2024: आईपीएल में आज पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में दोनों टीमें शाम साढ़े सात बजे से महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेलने उतरेंगी। इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल के एक नियम को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

क्लब प्रेयरी फायर यूट्यूब चैनल पर रोहित शर्मा ने बातचीत के दौरान कहा, “मैं प्रभाव उप नियम का बड़ा प्रशंसक नहीं हूं। यह ऑलराउंडरों को पीछे रखेगा, दुबे और सुंदर जैसे लोगों को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल रहा है जो हमारे लिए अच्छी बात नहीं है – यह मनोरंजक है क्योंकि ऐसा है 12 खिलाड़ी, बहुत सारे विकल्प दे रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: GT vs DC मैच में दिखी मिस्ट्री गर्ल, फैंस ने शुभमन गिल को लेकर यूं बनाया मजाक-WATCH VIDEO

रोहित के लिए खास होगा आज का मैच

आईपीएल में रोहित शर्मा के अलावा सिर्फ एमएस धोनी एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल के 250 मैच अभी तक खेले हैं। धोनी के नाम आईपीएल में 256 मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। जबकि रोहित शर्मा आज पंजाब किंग्स के लिए अपना 250वां मैच खेलेंगे।

सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी (18 मार्च 2024 तक)

एमएस धोनी – 256 मैच
रोहित शर्मा – 249 मैच
दिनेश कार्तिक – 249 मैच
विराट कोहली – 244 मैच
रवींद्र जडेजा – 232 मैच

Editors pick