Cricket
PAK vs NZ 1st T20: बारिश में धुला सीरीज का पहला टी20, महज 2 गेंदों में सिमटा मैच

PAK vs NZ 1st T20: बारिश में धुला सीरीज का पहला टी20, महज 2 गेंदों में सिमटा मैच

KKR vs RCB Pitch Report: ईडन गार्डन्स में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में तेज बारिश के चलते धुला गया।

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते धुल गया है। बाधित मैच को 5 ओवरों का कराने का निर्णय लिया गया, लेकिन 2 गेंदों के पड़ते ही तेज बौछार दोबारा लौट आई।

रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला सीरीज का पहला टी20 मैच आखिरकार बारिश ने बिगाड़ ही दिया। पहले समय पर जैसे-तैसे टॉस कराया गया, जिसे न्यूजीलैंड ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

देर तक तेज बारिश के चलते मैच को 5 ओवरों का कर दिया गया था। कवर्स हटने के बाद न्यूजीलैंड को शुरूआत देने के लिए टिम टिम रॉबिनसन और टिम सिफर्ट क्रीज पर उतरे। रॉबिनसन को पाकिस्तान के मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने दूसरी गेंद पर ही शून्य के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर पवेलियन लौटा दिया। जबकि, रॉबिनसन ने पहली गेंद पर लेग बाई के दो रन लिए थे।

2 डिलीवरी के बाद ही लौटी बारिश

5 ओवरों के मैच में महज दो डिलीवरी ही डाली गईं थी कि तेज बारिश ने फिर से बाधा डाली। इसके चलते मैच को रद कर दिया गया और बेनतीजा ही साबित हुआ।

PAK vs NZ LIVE Update:

NZ- 2/1 (0.2)

10:55 PM: तेज बारिश के चलते मैच को रद कर दिया गया है। सीरीज के पहले मैच में महज 2 गेंदें ही फेंकी गईं।

10:54 PM: एक बार फिर से बारिश लौट आई है और खिलाड़ी मैदान से बाहर जाते नजर आ रहे हैं।

10:53 PM: पहले ओवर में ही शाहीन अफरीदी ने न्यूजीलैंड को झटका दिया है। टिम रॉबिनसन को क्लीन बोल्ड किया।

10:48 PM: मुकाबला पांच ओवरों का कर दिया गया है। जल्द ही एक्शन शुरू होगा।

10:14 PM: मैदान से कवर्स हटा दिए गए हैं और आउट फील्ड को भी सुखाया जा रहा है। यहां, कुछ ओवरों का खेल देखने की संभावना है।

9:00 PM: रावलपिंडी में बारिश कुछ हल्की होती नजर आ रही है। फिलहाल अंपायर फील्ड को जांच रहे हैं। मैच शुरू होने के अभी कोई संकेत नहीं।

8:00 PM: रावलपिंडी में बारिश दोबारा लौट आई है। मैच शुरू होने से पहले ही कवर्स वापिस आ गए हैं।

7:45 PM: पाकिस्तान ने तीन खिलाड़ियों को डेब्यू कराया है। इरफान नियाजी, उस्मान खान और अबरार अहमद को कैप दी गई है।

7:31 PM: न्यूजीलैंड ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

7:20 PM: बारिश के बाद गीले मैदान के चलते मैच अभी बाधित है।

दोनों टीमों की प्लेइंग11

न्यूजीलैंड टीम: टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), टिम रॉबिन्सन, डीन फॉक्सक्रॉफ्ट, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जोश क्लार्कसन, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, बेन सियर्स, बेन लिस्टर

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), सईम अयूब, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), उस्मान खान, इफ्तिखार अहमद, इरफान खान, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद आमिर, अबरार अहमद

Editors pick