Cricket
युवराज, पोलार्ड के बाद 1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने दीपेंद्र सिंह

युवराज, पोलार्ड के बाद 1 ओवर में 6 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बने दीपेंद्र सिंह

dipendra singh airee
NEP vs QAT T20: नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाड़ी Dipendra Singh Airee ने क़तर के खिलाफ टी20 मैच में एक ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया।

Dipendra Singh Airee 6 Sixes- नेपाल क्रिकेट टीम के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया। क़तर के खिलाफ टी20 मुकाबले में दीपेंद्र सिंह ने नाबाद 64 रनों की पारी खेली, इसमें 7 छक्के जड़े। उनकी पारी के सहारे नेपाल क्रिकेट टीम ने 20 ओवरों में 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

दीपेंद्र सिंह ऐरी से पहले विकेट कीपर आसिफ शेख ने 41 गेंदों में 52 रनों की पारी खेलकर नेपाल क्रिकेट टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। 3 विकेट गिरने के बाद दीपेंद्र सिंह बल्लेबाजी करने आए, इस समय नेपाल का स्कोर 13.5 ओवर में 120 रन था। इसके बाद आए दीपेंद्र ने ये रिकॉर्ड पारी खेली। उन्होंने आखिरी ओवर में 6 छक्के लगाए।

Dipendra Singh Airee 6 Sixes

क़तर के गेंदबाज कामरान खान ने 20वां ओवर किया। दीपेंद्र ने पहली गेंद से प्रहार शुरू किया और उन्हें कामयाबी भी मिली, हर गेंद बल्ले से अच्छे से कनेक्ट हुई और सीधा बॉउंड्री पार जाकर ही गिरी। कामरान खान ने 1.4 ओवर किए, इसमें उन्होंने 25.20 की इकॉनमी से 42 रन खर्चे।

आईसीसी टी20 प्रीमियर कप में नेपाल क्रिकेट टीम ने 20 ओवरों में 210 रन का स्कोर खड़ा किया। दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 21 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 7 छक्के और 3 चौके जड़े। आसिफ शेख ने 41 गेंदों में 52 रन बनाए, उन्होंने इस पारी में 6 चौके लगाए।

Editors pick