Cricket
एमएस धोनी आईपीएल से लेने वाले हैं रिटायमेंट! जानिए सीएसके कप्तान का जवाब

एमएस धोनी आईपीएल से लेने वाले हैं रिटायमेंट! जानिए सीएसके कप्तान का जवाब

एमएस धोनी आईपीएल से लेने वाले हैं रिटायमेंट! जानिए सीएसके कप्तान का जवाब
एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने रिटायमेंट पर बयान देते हुए एक बार फिर सबको चौंका दिया है। दरअसल, धोनी ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ खेले गए क्वॉलीफायर 1 जीतने के बाद कहा कि वो नहीं जानते कि अगले साल आईपीएल (IPL) में उनकी वापसी होगी या नहीं। लेकिन एक बात जरूर तय है […]

एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने रिटायमेंट पर बयान देते हुए एक बार फिर सबको चौंका दिया है। दरअसल, धोनी ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ खेले गए क्वॉलीफायर 1 जीतने के बाद कहा कि वो नहीं जानते कि अगले साल आईपीएल (IPL) में उनकी वापसी होगी या नहीं। लेकिन एक बात जरूर तय है कि वो हमेशा सीएसके के लिए मौजूद रहेंगे। बता दें कि, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 10वीं बार आईपीएल के फाइनल में एंट्री की है।

दरअसल, गुजरात को हराने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में हर्षा भोगले ने धोनी से पूछा कि क्या वे अगले साल आईपीएल में फिर नजर आएंगे? जिसके जवाब में सीएसके कप्तान ने कहा, “मैं नहीं जानता मेरे पास अभी इस पर कोई भी फैसला लेने के लिए 8-9 महीने हैं। दिसंबर में मिनी ऑक्शन होगा। उस दौरान पता चलेगा कि मेरा क्या फैसला है।”

https://twitter.com/miss__obvious/status/1661080703449333760?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1661080703449333760%7Ctwgr%5E0cf81354f873531d753e1fea90a68e18524d2549%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.insidesport.in%2Fcricket-indian-premier-league-ms-dhoni-retirement-on-hold-thala-to-take-call-in-december-says-i-have-8-9-months-to-decide%2F

वहीं धोनी ने आगे कहा कि, अभी वो ये सिर दर्द क्यों लें? मैं हमेशा सीएसके के लिए मौजूद रहूंगा। जहां मैं खेलूं या कुछ बाहर रहकर टीम के साथ रहूं। बता दें कि, धोनी जुलाई में 42 साल के होने वाले हैं। इस सीजन में वो घुटने की चोट के साथ खेले हैं। वो काफी फिट हैं और कम से कम एक और साल वो सीएसके के लिए खेल सकते हैं। फिलहाल, खुद धोनी इस बारे में क्या फैसला लेते हैं ये कोई नहीं जानता है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Sports News, Breaking Sports News, Viral Video) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick