Cricket
IPL 2024 में क्यों पिट रहे हैं गेंदबाज? मिचेल स्टार्क ने इस नियम पर फोड़ा ठीकरा

IPL 2024 में क्यों पिट रहे हैं गेंदबाज? मिचेल स्टार्क ने इस नियम पर फोड़ा ठीकरा

मिचेल स्टार्क को इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर आया गुस्सा, कह दी बड़ी बात
IPL 2024: MI के खिलाफ अपने अच्छे प्रदर्शन के बाद मिचेल स्टार्स आईपीएल के इम्पैक्ट प्लेयर नियम से नाराज दिखाई दिए।

IPL 2024: आईपीएल 2024 में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स के तीज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन अपने इस अच्छे प्रदर्शन के बाद मिचेल स्टार्स आईपीएल के इम्पैक्ट प्लेयर नियम से नाराज दिखाई दिए। स्टार्क का कहना है कि इस नयम के कारण गेंदबाजों के आंकड़ों पर प्रभाव पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup से पहले भारत के लिए बुरी खबर, लौट आई Rohit Sharma की चोट!

स्टार्क का MI के खिलाफ शानदार प्रदर्शन

वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में मिचेल स्टार्क ने 3.5 ओवर में 33 रन देकर 4 विकेट चटकाए। उनका इकॉनमी रेट 8,60 का रहा है। उनकी शानदार गेंदबाजी के चलते केकेआर ने यह मैच 24 रनों से जीता। इस जीत के बाद केकेआर ने पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है और वह दूसरे नंबर पर पहुंचा गई है। जबकि मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ के रास्ते बंद हो गए हैं।

इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर स्टार्क

मुंबई इंडियंस को 24 रनों से हराने के बाद स्टार्क ने मीडिया से कहा, “इम्पैक्ट प्लेयर नियम से चीजें काफी हद तक बदल जाती हैं। एक बल्लेबाजी और एक गेंदबाजी प्लेइंग XI होने से हर किसी को काफी गहराई तक बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है।”

“मुझे लगता है कि गेंदबाजों के खराब आंकड़ों के पीछे इम्पैक्ट प्लेयर रूल है, इस नियम कि वजह से बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हुआ है और वह गहरा हुआ, जिसके चलते ज्यादा रन बन रहे हैं। इसमें पिच और मैदान का असर भी पड़ता है। इम्पैक्ट प्लेयर नियम ने इसमें एक उचित भूमिका निभाई है, जब आप होते हैं आठवें या नौवें नंबर पर बल्लेबाज और बल्लेबाजी ऑलराउंडर आएंगे, यह एक लंबी बल्लेबाजी लाइनअप हो जाती है।”

यह भी पढ़ें: “अगर पाकिस्तानी वर्ल्ड कप हारी तो दोष गैरी कर्स्टन पर लगा देंगे” पूर्व पाक प्लेयर ने PCB को लताड़ा

उन्होंने कहा, “कुछ शानदार स्कोरिंग, कुछ शानदार साझेदारियां और बल्ले से कुछ व्यक्तिगत शानदार प्रदर्शन हुए हैं। दूसरी तरफ, समय बताएगा, हमें अगले महीने विश्व कप मिलना है, इसमें खिलाड़ी को प्रभावित करने वाला कोई नियम नहीं है। क्या इससे स्कोर प्रभावित होगा, अभी देखा जाना बाकी है।”

Editors pick