Cricket
‘4 मैच उन्हें खराब नहीं बनाते’, खराब फॉर्म से जूझ रहे मिचेल स्टार्क का गंभीर ने किया बचाव

‘4 मैच उन्हें खराब नहीं बनाते’, खराब फॉर्म से जूझ रहे मिचेल स्टार्क का गंभीर ने किया बचाव

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे गेंदबाज मिचेल स्टार्क अब तक प्रभावी प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। हालांकि, गंभीर ने उन पर पूरा भरोसा जताया है।

आईपीएल 2024 में केकेआर के सबसे महंगे तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की शुरुआत बेहद खराब रही है। हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स के इसके बावजूद जोरदार प्रदर्शन करने में सफल रही है। इस बीच, टीम के मेंटर गौतम गंभीर ने अपने पेसर के खराब प्रदर्शन का बचाव किया है।

केकेआर ने मिचेल स्टार्क को पिछले साल हुई नीलामी में 24.75 करोड़ रूपयों में खरीदा था और उन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया। भारी कीमत में टीम में शामिल हुए स्टार्क 4 मैचों में महज 2 विकेट ही ले सके हैं, जबकि उन्होंने 150 से अधिक रन लुटा दिए हें।

हालांकि, केकेआर के मेंटर गौतम गंभीर का मानना है कि इन परीस्थितियों में घबरा जाना अभी जल्दबाजी ही होगी। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ईडन गार्डंस में होने वाले मैच से पहले गंभीर ने कहा, “चार गेम उन्हें (मिचेल स्टार्क) खराब गेंदबाज नहीं बनाते हैं।”

गौतम गंभीर ने अपने खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन से ज्यादा जरूरी टीम की जीत को बताया। उन्होंने कहा, “हमें चार में से तीन जीत मिली हैं। टीम खेल में, जीत ही मायने रखती है।”

यह भी देखेंः ‘एक गेंद पर एक शॉट…’, ट्रेंट बोल्ट ने अपने सबसे बड़े डर का किया खुलासा

गंभीर का मानना है कि स्टार्क का व्यक्तिगत प्रदर्शन टीम के सकात्मक प्रदर्शन पर भारी नहीं पड़ा चाहिए। हालांकि, उन्होंने स्टार्क पर पूरा भरोसा भी जताया है। उन्होंने कहा, “चार अच्छे मैच भी उन्हें शानदार गेंदबाज नहीं बनाते हैं। मुझे पता है कि वह प्रतियोगिता में क्या प्रभाव डाल सकते हैं और क्या प्रभाव डालेंगे।”

IPL 2024 में केकेआर का प्रदर्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में अभी तक अपने 4 मैचों में से 3 में जीत दर्ज की है और महज 1 मैच ही हारा है। प्वॉइंट्स टेबल में वे पूरे 6 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर शुमार हैं।

Editors pick