Cricket
Team India में एक साल के भीतर डेब्यू करेंगे रियान पराग, पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा

Team India में एक साल के भीतर डेब्यू करेंगे रियान पराग, पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा

रियान पराग के लिए संकटमोचन बने विराट कोहली, एक पल में बदल गई किस्मत
KKR vs RR IPL 2024: पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान को भरोसा है कि रियान पराग (Riyan Parag) एक साल के अंदर भारत के लिए डेब्यू कर लेंगे।

KKR vs RR IPL 2024: पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) को भरोसा है कि रियान पराग (Riyan Parag) एक साल के अंदर भारत के लिए डेब्यू कर लेंगे। पराग आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने अपने प्रदर्शन से आलोचकों और समर्थकों का दिल जीत लिया है।

शानदार फॉर्म में हैं रियान पराग

पराग आईपीएल से पहले भी घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं और जब राजस्थान रॉयल्स ने उन पर भरोसा जताया तो उन्होंने लीग में भी अपनी उपयोगिता साबित कर दी। इस आईपीएल पराग के बल्ले से राजस्थान के लिए ज्यादातर हर मुकाबलों में रन निकले हैं। उम्मीद है की वह इससे आगे भी ऐसे ही जारी रखेंगे।

IPL 2024 में रियान पराग का प्रदर्शन

रियान ने राजस्थान रॉयल्स के लिए अब तक छह मैचों में 155 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 284 रन बनाए हैं। उनके नाम तीन अर्धशतक हैं, जिसमें नाबाद 84 रन शामिल हैं। वहीं ऑरेंज कैप की सूची में पराग विराट कोहली के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

यह भी पढ़ें: क्यों नहीं मिली ग्लेन मैक्सवेल को RCB vs SRH मैच की प्लेइंग 11 में जगह? खुद किया खुलासा

इरफान पठान का बड़ा दावा

इरफान पठान हाल के दिनों में पराग के समर्थक रहे हैं। स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम में पराग के एक साल के भीतर भारतीय टीम में जगह बनाने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर पठान ने कहा, “100 प्रतिशत, यह उससे पहले भी हो सकता है (रियान पराग का एक साल के भीतर भारतीय टीम में जगह बनाना)। मैंने यह कहा और ऐसा होगा, इसलिए नहीं कि उसने इस आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया है, वह घरेलू क्रिकेट में रन बना रहा है और हमें अपने घरेलू क्रिकेट को महत्व देना होगा। अगर उनके जैसा कोई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाता है और उसे नहीं चुना जाता है, तो यह बेहद निराशाजनक बात होगी क्योंकि आप चाहते हैं कि ऐसे खिलाड़ी सामने आएं।”

Editors pick