Cricket
RCB vs SRH Head to Head: भिड़ंत में किसका पलड़ा रहा है भारी? जानें पूरी डिटेल्स

RCB vs SRH Head to Head: भिड़ंत में किसका पलड़ा रहा है भारी? जानें पूरी डिटेल्स

आईपीएल 2024 का 30वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और सनराइजर्स हैदराबाद 15 अप्रैल यानी सोमवार को आमने-सामने होंगे। यह मैच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस आर्टिकल में जानें दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक किसका पलड़ा भरी रहा हैः

आरसीबी ने आईपीएल 2024 में अपने 6 मैचों में से 5 में हार का सामना किया है और 1 मैच में ही जीत दर्ज की है। इसके साथ वे अंक तालिका में 2 अंकों के साथ सबसे नीचे 10वें पायदान पर शुमार हैं।

उधर, एसआरएच ने अपने 5 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है, जबकि 2 मैच गंवाए हैं। वे 6 अंकों के साथ अंक तालिका में 5वें नंबर पर मौजूद हैं।

RCB vs SRH: कौन, किस पर रहा है भारी?

आरसीबी और एसआरएच आईपीएल में अब तक कुल 23 बार आपस में भिड़े हैं। इस दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 बार आरसीबी को धूल चटाई है। जबकि, आरसीबी ने कुल 10 मैचों में एसआरएच को हराया है। दोनों टीमों के बीच 1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा है। एसआरएच ने आरसीबी के सामने सर्वोच्च स्कोर 231 रनों का बनाया है। जबकि, आरसबी ने एसआरएच के सामने 227 रनों का सर्वोच्च स्कोर खड़ा किया है।

RCB vs SRH Head to Head:

  • कुल मैचः 23
  • एसआरएच ने जीतेः 12
  • आरसीबी ने जीतेः 10
  • बेनतीजाः 1

RCB vs SRH: दोनों टीमों का पूरा स्क्वॉड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: आकाश दीप, अल्ज़ारी जोसेफ, अनुज रावत, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, हिमांशु शर्मा, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, मनोज भंडागे, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, राजन कुमार, रजत पाटीदार, रीस टॉपले, सौरव चौहान, सुयश प्रभुदेसाई, स्वप्निल सिंह, टॉम कुरेन, विजयकुमार विशक, विराट कोहली, विल जैक्स, यश दयाल

सनराइजर्स हैदराबादः मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, मार्को जानसन, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, ग्लेन फिलिप्स , अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, जयदेव उनादकट, अनमोलप्रीत सिंह, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, फजलहक फारूकी, आकाश महाराज सिंह।

Editors pick