Cricket
IPL 2024: क्या RCB को बेच देगा BCCI? दिग्गज खिलाड़ी ने उठाई मांग

IPL 2024: क्या RCB को बेच देगा BCCI? दिग्गज खिलाड़ी ने उठाई मांग

KKR vs RCB Playing 11: कोलकाता का होगा बेंगलुरु से सामना, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
IPL 2024: SRH के खिलाफ मिली हार के बाद दिग्गज टेनिस खिलाड़ी महेश भुपति ने BCCI से इस RCB को बेच देने की अपील कर डाली।

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु (RCB) को सोमवार 15 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह आरसीबी की यह छठी हार है। इस हार के बाद आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो गया है। इस हार के बाद फैंस तो दुखी थे ही वहीं दिग्गज टेनिस खिलाड़ी महेश भुपति ने BCCI से इस फ्रेंचाइजी को बेच देने की अपील कर डाली।

महेश भूपति ने RCB को बेचने की करी अपील

टेनिस दिग्गज महेश भुपति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बीसीसीआई को ख़ास अपील की। भूपति ने एक्स पर लिखा, “खेल, आईपीएल, फैन्स और यहां तक कि खिलाड़ियों की भलाई अब इसी में है कि आरसीबी के लिए बीसीसीआई नए मलिक की तालाश करे, जो अन्य टीमों की तरह इस फ्रेंचाइजी को बड़ा बनाने की ओर काम करेगा।”

ट्रेविस हेड के शानदार शतक और हेनरिक क्लासेन की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर सनराइजर्स ने आरसीबी के खिलाफ 20 ओवर में तीन विकेट पर 287 रन बनाए। हेड ने 39 गेंदों अपर अपना शतक पूरा किया। वहीं क्लासेन ने 31 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली।

वहीं आरसीबी की और से कप्तान फॉफ ड्यूप्लेसिस ने अर्धशतक लगाया, जबकि दिनेश कार्तिक ने विस्फोटक पारी खेली। कार्तिक ने 35 गेंदों पर 83 रन बनाए। लेकिन आरसीबी की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 267 रन ही बना सकी।

Editors pick