Cricket
LSG vs DC Head to Head: भिड़ंत में किसका पलड़ा रहा है भारी? जाने पूरी डिटेल्स

LSG vs DC Head to Head: भिड़ंत में किसका पलड़ा रहा है भारी? जाने पूरी डिटेल्स

IPL 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला 12 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल 2024 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शुक्रवार यानी 12 अप्रैल को खेला जाना है। यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।

केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले तीन मैच लगातार जीते हैं। जबकि, वे कुल 4 मैचों में से 3 जीतकर एक मुकाबला गंवा चुकी है। इसी के साथ एलएसजी प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर बरकरार है।

उधर, ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स को जीत की बेहद जरूरत है। उन्होंने 5 मैचों में से 4 में हार का सामना किया है, जबकि महज 1 में ही जीत हासिल की है। डीसी प्वाइंट्स टेबल में 2 अंकों के साथ सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर मौजूद है। इस आर्टिकल में दोनों टीमों की भिड़ंत से पहले जाने कि टूर्नामेंट के इतिहास में किसका पलड़ा भारी रहा हैः

LSG vs DC: कौन, किस पर रहा है भारी?

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स ने आपस में अब तक कुल 3 मैच खेले हैं। इसमें तीनों मुकाबले लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने नाम किए हैं। जबकि, दिल्ली कैपिटल्स एक भी मैच नहीं जीत पाई है। इसके अलावा एलएसजी ने डीसी के सामने सर्वोच्च स्कोर 195 रनों का खड़ा किया है। उधर, डीसी के नाम एलजसी के सामने 189 रनों का सर्वोच्च स्कोर है।

LSG vs DC Head to Head Records:

  • कुल मैचः 3
  • एलएसजी ने जीतेः 3
  • डीसी ने जीतेः 0
  • बेनतीजाः 0

यह भी देखेंः LSG vs DC Dream11: मुकाबले में इन खलाड़ियों को चुनकर बनाएं मजबूत फैंटेसी टीम

LSG vs DC: दोनों टीमों का पूरा स्क्वॉड

लखनऊ सुपर जायंट्सः केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, डेविड विली, मोहम्मद। अरशद खान।

दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, यश ढुल, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिशेल मार्श, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्टवाल, एनरिक नॉर्टजे, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, खलील अहमद, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, हैरी ब्रूक (वापस ले लिया गया), ट्रिस्टन स्टब्स, रिकी भुई, कुमार कुशाग्र, रसिख डार, झाई रिचर्डसन, सुमित कुमार, शाई होप, स्वास्तिक चिकारा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क (लुंगी एनगिडी का प्रतिस्थापन)

Editors pick