Cricket
KKR vs RR Head to Head: भिड़ंत में किसका पलड़ा रहा है भारी? जानें पूरी डिटेल्स

KKR vs RR Head to Head: भिड़ंत में किसका पलड़ा रहा है भारी? जानें पूरी डिटेल्स

आईपीएल 2024 में मंगलवार यानी 14 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच ईडन गार्डंस में खेला जाएगा।

आईपीएल 2024 के 31वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगी। मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में 16 अप्रैल यानी मंगलवार को शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस आर्टिकल में जानें दोनों टीमों की भिड़ंत में अब तक किसका पलड़ा भारी रहा है।

केकेआर ने आईपीएल 2024 में अभी तक अपने 5 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम 8 अंकों के साथ अंक तालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद है।

उधर, संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स ने अपने 6 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है, जबकि महज 1 मैच हारा है। आरआर पूरे 10 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर कब्जा जमाए हैं।

KKR vs RR: कौन, किस पर रहा है भारी?

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स कुल 28 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इस बीच, केकेआर ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि, आरआर ने 13 बार केकेआर को हराया है। दोनेां के बीच एक मैच बेनतीजा भी रहा है। इसके अलावा आरआर ने केकेआर के सामने 217 रनों का सर्वोच्च स्कोर बनाया है। वहीं, केकेआर ने आरआर के सामने 210 रनों का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है।

KKR vs RR Head to Head:

  • कुल मैचः 28
  • केकेआर ने जीतेः 14
  • आरआर ने जीतेः 13
  • बेनतीजाः 1

यह भी देखेंः KKR vs RR Dream11: मुकाबले में इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं मजबूत फैंटेसी टीम

यह भी देखेंः KKR vs RR Pitch Report: ईडन गार्डंस में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

KKR vs RR: दोनों टीमों का स्क्वॉड

कोलकाता नाइट राइडर्सः श्रेयस अय्यर (कप्तान), मनीष पांडेय, रमनदीप सिंह, श्रीकर भरत, रहमानुल्लाह गुरबाज, नितीश राणा, फिल साल्ट, शेरफेन रदरफोर्ड, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नारायण, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, दुशमंता चमीरा, मुजीब उर रहमान, चेतन सकारिया, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शेरमा, गस एटकिंसन, अंगकृश रघुवंशी, साकिब हुसैन।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, आर अश्विन, कुलदीप सेन, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा , अवेश खान, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, टॉम कोहलर-कैडमोर, आबिद मुश्ताक, नंद्रे बर्गर।

Editors pick