Cricket
INDIA vs IRELAND: क्रिकेट नहीं बल्कि ये है आयरलैंड का पॉपुलर गेम, देखें टॉप 10 फेवरेट गेम और इंटरेस्टिंग Facts

INDIA vs IRELAND: क्रिकेट नहीं बल्कि ये है आयरलैंड का पॉपुलर गेम, देखें टॉप 10 फेवरेट गेम और इंटरेस्टिंग Facts

INDIA vs IRELAND: क्रिकेट नहीं बल्कि ये हैं आयरलैंड का पॉपुलर गेम, देखें टॉप 10 फेवरेट गेम और इंटरेस्टिंग Facts
INDIA vs IRELAND: भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड दौरे पर है, जहां 2 मैचों की टी20 सीरीज (INDIA vs IRELAND T20 Series 2022) खेली जाएगी। भारत में क्रिकेट को पूजा जाता है, बेशक देश में ये नेशनल गेम ना हो लेकिन यहां क्रिकेट ही है जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। क्रिकेट और क्रिकेटर को लोग […]

INDIA vs IRELAND: भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड दौरे पर है, जहां 2 मैचों की टी20 सीरीज (INDIA vs IRELAND T20 Series 2022) खेली जाएगी। भारत में क्रिकेट को पूजा जाता है, बेशक देश में ये नेशनल गेम ना हो लेकिन यहां क्रिकेट ही है जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। क्रिकेट और क्रिकेटर को लोग फॉलो करते हैं लेकिन आयरलैंड में ऐसा नहीं है। मोस्ट पॉपुलर गेम में क्रिकेट काफी पीछे हैं, लेकिन वहां किस खेल को सबसे ज्यादा पसंद (Most Popular Games) किया जाता है उसके बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं। साथ में जानिए आयरलैंड के बारे में कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स (Interesting Facts)।

Ireland Interesting Facts : आयरलैंड के बारे में इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

  • आयरलैंड का राष्ट्रिय झंडा (जिसकी तस्वीर नीचे दी गई है) को आप देखोगे तो ये कुछ आपको तिरंगे यानी भारतीय नेशनल फ्लेग की तरह नजर आएगा। आयरलैंड के झंडे में भी तीनों वही रंग है, जो तिरंगे में हैं बस भारतीय फ्लेग में अशोक चक्र होता है। और तिरंगे में हरा रंग नीचे, संत्री ऊपर और सफ़ेद बीच में होता है। जबकि आयरलैंड के झंडे में हरा रंग साइड में सबसे पहले, फिर सफ़ेद रंग और संत्री रंग आखिरी में लेफ्ट साइड में होता है।

  • आयरलैंड की कुल पापुलेशन लगभग पचास लाख (5,054,000) है। ये पापुलेशन भारत के मुकाबले तो छोड़िए भारत के कई राज्यों से भी कम है।
  • भारत में सांप आपको हर गांव या जंगली जगहों पर मिल जाएंगे। बेशक शहरों में सांप दिखना आम नहीं है, लेकिन फिर भी अगर दिख जाए तो बहुत बड़ा अचम्भा भी नहीं होगा लेकिन आयरलैंड में उलट है। आयरलैंड स्नेक फ्री देश है, जी हां आयरलैंड में सांप की कोई भी प्रजाति नहीं पाई जाती। इसके पीछे कई कहानियां है, जिसका कोई प्रमाण नहीं है लेकिन ये बात पूरी तरह सच है कि आयरलैंड में सांप नहीं होता है।

भारत में हर शख्स अपने बचपन में क्रिकेट जरूर खेला होता है, और अगर ऐसा नहीं भी है तो क्रिकेट के बारे में हर कोई जानता ही है। क्रिकेट की दीवानगी भारत में सबसे ज्यादा देखने को मिलती है, यहां किसी से भी पूछ लो तो वह पहले नंबर पर क्रिकेट का नाम ही लेगा लेकिन आयरलैंड में ऐसा नहीं है। आयरलैंड में क्रिकेट मोस्ट पॉपुलर खेलों में 10वें नंबर पर आता है।

आयरलैंड में सबसे ज्यादा फेमस और खेला जाने वाला खेल गेलिक फुटबॉल (gaelic football) है। लेकिन सोकर से उलट इसे हाथ में लेकर दौड़ा जाता है।

Most Popular Games in Ireland : आयरलैंड में पसंद किए जाने वाले टॉप 10 खेल

  • 1- गेलिक फुटबॉल – Gaelic football
  • 2- हर्लिंग – Hurling
  • 3- फुटबॉल – Football
  • 4- रग्बी यूनियन – Rugby union
  • 5- एथलेटिक्स – Athletics
  • 6- गोल्फ – Golf
  • 7- वॉलीबॉल – Volleyball
  • 8- बॉक्सिंग – Boxing
  • 9- एक्वेस्ट्रियन – Equestrian
  • 10- क्रिकेट – Cricket

आयरलैंड के बारे में कुछ अन्य बातें

  • आयरलैंड की राजधानी डबलिन है।
  • आयरलैंड की आधिकारिक भाषा Irish और English है।
  • आयरलैंड अपनी प्रीमियर बियर के लिए भी जाना जाता है।

India vs Ireland T20 Series 2022: भारतीय स्क्वॉड

राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल

भारत – आयरलैंड पहले टी20 मैच में पिच का बर्ताव कैसा रहेगा। ग्राउंड का पिछला टी20 रिकॉर्ड कैसा है, जानने के लिए यहां क्लिक करें।

INDIA vs IRELAND T20 Series : भारत में मैच का लाइव प्रसारण कहां

भारत और आयरलैंड के बीच पहले टी20 का लाइव प्रसारण सोनी नेटवर्क पर होगा। इसके अलावा मोबाइल यूजर्स सोनी लिव ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। जियो टीवी आदि मोबाइल टीवी ऐप पर भी मैच लाइव देखा जा सकता है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick