Cricket
‘कोई झंडा तो गाड़ नहीं दिया’, केएल के साथ गलत बर्ताव के लिए शमी LSG के मालिक पर भड़के

‘कोई झंडा तो गाड़ नहीं दिया’, केएल के साथ गलत बर्ताव के लिए शमी LSG के मालिक पर भड़के

LSG के मालिक संजीव गोयंका के कप्तान केएल राहुल पर भरे मैदान में भड़कने के बाद भारतीय पेसर मोहम्मद शमी ने उनकी आलोचना की है।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स को पूरे 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद एलएसजी फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयंका कप्तान केएल राहुल पर भरे मैदान के बीच भड़कते नजर आए। हालांकि, इसके बाद फ्रेंचाइजी ने स्पष्ट कर दिया था कि केएल और एलएसजी के बीच सब कुछ सही है।

एलएसजी के मालिका पर मोहम्मद शमी ने साधा निशाना

मोहम्मद शमी ने हाल ही में क्रिकबज पर बातचीत करते हुए एलएसजी के मालिक संजीव गोयंका और केएल के बीच हुई गहमागहमी को शर्मनाक बताया है।

शमी ने कहा, “बहुत जरूरी होती है, एक प्लेयर की रिस्पेक्ट है। आप भी एक रिस्पेक्टफुल पर्सन हो। आप भी एक मालिक हो। आपको करोड़ों लोग देख रहे हैं। अगर ये चीजें ऑन स्क्रीन आती हैं तो मुझे लगता है कि ये शर्म वाली बात है। अगर आपको बात करनी है, तो और भी रास्ते हैं। आप ये बात ड्रेसिंग रूम में कर सकते थे, होटल जाकर भी कर सकते थे। कोई जरूरी नहीं है कि मैदान पर ही करना था। ऐसा बर्ताव करके आपने लाल किले पर झंडा तो गाड़ नहीं दिया है।”

एसआरएच के खिलाफ केएल राहुल खुद महज 33 गेंदों में महज 29 रन ही बना सके थे, जिसके चलते एलएसजी 165/4 का स्कोर ही खड़ा कर सकी थी। मैच के बाद संजीव गोयंका बुरी तरह से केएल पर बरस पड़े।

यह भी देखेंः IPL में बना रहेगा इंपेक्ट प्लेयर नियम? BCCI सचिव जय शाह ने किया समर्थन

शमी ने आगे कहा, “वो (केएल) कप्तान हैं, ऐसा भी नहीं है कि कोई आम खिलाड़ी है और गलती हो गई हो। पूरा टीम गेम है और अगर प्लान सफल नहीं भी हुआ, तो कोई बड़ी बात नहीं है। टीम में कुछ भी होने की संभावना है। लेकिन खिलाड़ी की रिस्पेक्ट होनी चाहिए। मानता हूं अच्छा और बुरा दिन होता है, लेकिन आपका एक दायरा और तरीका होना चाहिए बात करने का।”

Editors pick