Cricket
GT vs CSK Pitch Report: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

GT vs CSK Pitch Report: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

IPL 2024 का 59वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 10 मई यानी शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स शुक्रवार को आमने-सामने होंगी। मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस आर्टिकल में जानें यहां की पिच कैसी हो सकती हैः

IPL 2024 में दोनों टीमों का प्रदर्शन

चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने 11 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है, जबकि 5 में हार का सामना किया है। ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली टीम 12 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे पायदान पर मौजूद है।

उधर, गुजरात टाइटंस ने 11 मैचों में से महज 4 में जीत हासिल की है और 7 में हार का सामना कर चुकी है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम 8 अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे शुमार हैं।

GT vs CSK: कैसी होगी नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच?

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है। तेज गेंदबाजों के लिए पेस और बाउंस होगा तो आउटफील्ड भी तेज होगी। एक लाख लोगों वाले इस स्टेडियम में स्पिनरों को बहुत मदद नहीं मिलेगी। मैच अगर लाल मिट्टी वाली पिच पर होता है तो स्पिनर्स को मदद मिल सकती है। बाउंड्री थोड़ी बड़ी है तो हो सकता है कि छक्के उतने देखने को नहीं मिले।

GT vs CSK: दोनों टीमों का पूरा स्क्वॉड

गुजरात टाइटंस: शुबमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, अजमतुल्लाह उमरजई, अभिनव मनोहर, राशिद खान, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, जोशुआ लिटिल, दर्शन नालकंडे , नूर अहमद, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहित शर्मा, जयंत यादव, उमेश यादव, सुशांत मिश्रा, संदीप वारियर, शरथ बीआर, मानव सुथार

चेन्नई सुपरकिंग्सः ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी, अरावेल्ली अवनीश, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हांगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, डेरिल मिचेल, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधू , दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्ताफिजुर रहमान, मथीसा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शारदुल ठाकुर, महीश तीक्षणा और समीर रिजवी।

Editors pick