Cricket
KKR vs MI Pitch Report: ईडन गार्डंस के मैदान पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

KKR vs MI Pitch Report: ईडन गार्डंस के मैदान पर गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगी मदद? जानें पिच रिपोर्ट

IPL 2024 में शनिवार यानी 11 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना ईडन गार्डंस के मैदान पर होगा।

आईपीएल 2024 का 60वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच 11 मई यानी शनिवार को खेला जाएगा। यह मैच केकेआर के घरेलू मैदान ईडन गार्डंस में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। इस आर्टिकल में जानें यहां कि पिच कैसी हो सकती हैः

IPL 2024 में दोनों टीमों का प्रदर्शन

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने 11 मैचों में से 8 में जीत दर्ज की है, जबकि महज 3 मुकाबलों में ही हार का सामना किया है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम पूरे 16 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले पायदान पर मौजूद है।

उधर, मुंबई इंडियंस ने अपने 12 मैचों में से महज 4 में जीत दर्ज की है और 8 मुकाबले में हार का सामना किया है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम 8 अंकों के साथ अंक तालिका में 8वें स्थान पर मौजूद है।

KKR vs MI: कैसी होगी ईडन गार्डंस की पिच?

कोलकाता के ईडन गार्डन्स की पिच पर हमेशा बल्लेबाजों को मदद मिलती है। इस मैदान पर हुए सीजन के पहले मैच में दोनों टीमों ने 200+ का स्कोर बनाया था। पिच ने हमेशा ही बल्लेबाजों का सपॉर्ट किया है और मैदान का तेज आउटफील्ड भी उनके काम आता है। हालांकि यह मैदान बेंगलुरू की अपेक्षा में थोड़ा बड़ा है, तो ऐसे में बल्लेबाजों को यहां अपने शॉट्स में पूरा जोर देना होगा।

KKR vs MI: दोनों टीमों का पूरा स्क्वॉड

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), श्रीकर भरत, मनीष पांडे, रहमानुल्लाह गुरबाज, रमनदीप सिंह, नितीश राणा, शेरफेन रदरफोर्ड, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, अनुकूल रॉय, आंद्रे रसेल, वैभव अरोड़ा, दुष्मंथा चमीरा, हर्षित राणा, मुजीब उर रहमान, चेतन सकारिया, मिशेल स्टार्क, सुयश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, साकिब हुसैन, अंगकृष रघुवंशी, फिलिप साल्ट

मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव (शुरुआती मैचों से बाहर), इशान किशन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमरा। , कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शिवालिक शर्मा, क्वेना मफाका।

Editors pick