Cricket
विराट कोहली को T20 World Cup में ओपनिंग करनी चाहिए: सौरव गांगुली

विराट कोहली को T20 World Cup में ओपनिंग करनी चाहिए: सौरव गांगुली

विराट कोहली को T20 World Cup में ओपनिंग करनी चाहिए: सौरव गांगुली
गांगुली ने कहा कि भारतीय प्रबंधन को कोहली की आईपीएल में शानदार फॉर्म को देखते हुए अगले महीने होने वाले विश्व कप में उनसे ओपनिंग करवानी चाहिए।

T20 World Cup 2024: सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि भारतीय टीम प्रबंधन को विराट कोहली (Virat Kohli) की मौजूदा आईपीएल में शानदार फॉर्म को देखते हुए अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में उनसे ओपनिंग करवानी चाहिए। कोहली इस आईपीएल में 12 मैचों में 70.44 के औसत और 153.51 के स्ट्राइक-रेट से 634 रन के साथ सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले बल्लेबाज हैं।

गांगुली का कोहली को लेकर बयान

सौरव गांगुली ने एक कार्यक्रम के दौरान पीटीआई से कहा, ‘‘विराट बहुत ही शानदार खेल रहा है। बीती रात कोहली ने जो पारी खेली जिसमें उसने तेजी से 90 रन बना दिये, उसे देखते हुए आपको उसे टी20 विश्व कप में बतौर सलामी बल्लेबाज इस्तेमाल करना चाहिए। उसकी पिछली कुछ आईपीएल पारियां देखें तो ये अद्भुत रही हैं इसलिये उसे पारी का आगाज करना चाहिए।’’

सौरव गांगुली ने आगे कहा, “अब, आईपीएल में हम नियमित रूप से 240, 250 जैसे स्कोर देख रहे हैं। मुख्य कारण अच्छे बल्लेबाजी विकेट हैं और भारत में मैदान भी बड़े नहीं हैं। इस तरह से यह खेल चला गया है और इसी तरह से खिलाड़ियों ने खेल को अपनाना शुरू कर दिया है। इम्पैक्ट प्लेयर नियम, जहां हर टीम के पास एक और बल्लेबाज को जोड़ने की संभावना होती है, ने इसमें एक और आयाम भी जोड़ा है।”

यह भी पढ़ें: “टी20 विश्व कप में भी इस फॉर्म को जारी रखें” IPL 2024 में कोहली के शानदार प्रदर्शन के बाद बोले अनिल कुंबले

शानदार बल्लेबाज हैं कोहली

विराट कोहली को क्रिकेट के हर फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी के लिए विश्व भर में जाना जाता है। टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच जिताए हैं।

Editors pick