Cricket
MI vs RCB: इंग्लिश प्लेयर Will Jacks ने किया आईपीएल डेब्यू

MI vs RCB: इंग्लिश प्लेयर Will Jacks ने किया आईपीएल डेब्यू

MI vs RCB: इंग्लिश प्लेयर Will Jacks ने किया आईपीएल डेब्यू
Will Jacks IPL 2024: इंग्लैंड के 25 वर्षीय प्लेयर ने गुरुवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच (MI vs RCB) खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया।

इंग्लैंड के बल्लेबाजी ऑलराउंडर विल जैक्स (Will Jakcs) का आईपीएल में डेब्यू हो गया है, वह मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग 11 का हिस्सा बने। 25 वर्षीय जैक ने इंग्लैंड टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल लिए हैं।

Will Jacks को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑक्शन में 3 करोड़ 20 लाख रूपये में ख़रीदा था। जैक्स का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ था लेकिन उन्हें खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स ने भी इंटरेस्ट दिखाया था। दोनों के बीच ऑक्शन में कड़ी टक्कर देखने को मिली, राजस्थान ने 3 करोड़ की आखिरी बोली लगाईं, इसके बाद बैंगलोर ने 3.20 करोड़ की बोली लगाईं जो फाइनल बोली रही।

किसकी जगह प्लेइंग 11 में आए Will Jacks

विल जैक प्लेइंग 11 में कैमरून ग्रीन की जगह शामिल किए गए। विल के साथ प्लेइंग 11 में कप्तान फाफ डुप्लेसिस, मैक्सवेल और टोप्ले विदेशी खिलाड़ी के रूप में शामिल रहे।

यह भी देखें‘भारत में 9 हफ्ते बिताना आसान नहीं, IPL 2024 मेरे लिए नहीं था क्योंकि’ एडम जाम्पा ने बताया बाहर होने का कारण

Will Jacks International Stats

विल जैक्स ने 2 टेस्ट और 7 एकदिवसीय मैच खेले हैं, इसमें 89 और 276 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 6 और वनडे में 4 विकेट लिए हैं। विल ने 11 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, इसमें 149 की स्ट्राइक रेट से 181 रन बनाए हैं, इसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 40 रन का है।

Editors pick