Cricket
IPL 2024 बीच हुई सट्टेबाजों की गिरफ्तारी, थाने में पुलिस ने धर-दबोचा

IPL 2024 बीच हुई सट्टेबाजों की गिरफ्तारी, थाने में पुलिस ने धर-दबोचा

क्या है IPL 2024 में राजस्थान रॉयल के लगातार जीत दर्ज करने का राज? आवेश खान ने किया खुलासा
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक एंटी-करप्शन यूनिट ने दो मैचों से सट्टेबाजों को पकड़ा है और उन्हें लोकल पुलिस के हवाले भी किया।

IPL 2024 के दो मुकाबलों के दौरान BCCI की तरफ से बड़ा एक्शन देखने को मिला। द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक एंटी-करप्शन यूनिट ने दो मैचों से सट्टेबाजों को पकड़ा है और उन्हें लोकल पुलिस के हवाले भी किया। जिन दो मैचों में इन सट्टेबाजों को पकड़ा गया उसका पहला मुकाबला जयपुर और दूसरा मुंबई के मैदान पर खेला गया था।

सट्टेबाजों के खिलाफ हुई FIR दर्ज

जानकारी के मुताबिक दोनों संदिग्ध सट्टेबाजों के खिलाफ जयपुर में FIR दर्ज की गई है। इसमें से मुंबई में पकड़े गए सट्टेबाज को लेकर माना जा रहा है कि उसे गलती से पदक गया है। मरीन ड्राइव पुलिस के मुताबिक दोनों संदिग्धों के पास मौजूद इलेक्ट्रोनिक डिवाइस से कुछ भी ऐसा नहीं मिला है, जिससे उन पर शक किया जा सके।

यह भी पढ़ें: ‘टूर्नामेंट में यहां से सुधार कर सकते हैं’, GT vs DC मैच में जीत के बाद बोले ऋषभ पंत

खबरों की मानें तो एंटी-करप्शन यूनिट की पकड़ CCTV और लाइव TV फुटेज के आधार पर की गई है। BCCI अधिकारी ने द हिंदू से कहा कि IPL को सट्टेबाजों से दूर रखने के लिए एंटी-करप्शन यूनिट लगातार अपना बेस्ट दे रही है. इसमें उसे BCCI की मशीनरी से भी मदद मिल रही है।

Editors pick