Cricket
Team India New Coach: Rahul Dravid ने मुख्य कोच पद के लिए किया आवेदन, VVS Laxman बन सकते हैं NCA हेड

Team India New Coach: Rahul Dravid ने मुख्य कोच पद के लिए किया आवेदन, VVS Laxman बन सकते हैं NCA हेड

Team India New Coach: Rahul Dravid ने मुख्य कोच पद के लिए किया आवेदन, VVS Laxman बन सकते हैं NCA हेड
Team India New Coach:  नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के हेड राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन दिया है। मंगलवार (26 अक्टूबर) कोच पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने पुष्टि […]

Team India New Coach:  नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) के हेड राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन दिया है। मंगलवार (26 अक्टूबर) कोच पद के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख है। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए इस घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने पुष्टि की है कि द्रविड़ ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन किया है। सूत्र ने यह भी बताया कि भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) एनसीए प्रमुख बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। सबसे पहले इनसाइड स्पोर्ट्स ने यह जानकारी दी थी कि भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ टीम के अगले कोच हो सकते हैं। खेल की खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

एएनआई के सूत्र ने कहा, “हां, द्रविड़ ने टीम इंडिया के मुख्य कोच के पद के लिए आवेदन किया है और लक्ष्मण (VVS Laxman) निश्चित रूप से एनसीए प्रमुख का पद संभालने की दौड़ में हैं। बातचीत जारी है और हमें देखना होगा कि यह कैसे होता है।”

Team India New Coach:  वहीं, बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया,‘ ‘राहुल ने औपचारिक तौर पर आवेदन कर दिया है चूंकि आज आवेदन की आखिरी तारीख थी। एनसीए से उनकी टीम गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और क्षेत्ररक्षण कोच अभय शर्मा पहले ही आवेदन कर चुके हैं। उनका आवेदन औपचारिकता भर थी।’’

Team India New Coach:   द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारतीय क्रिकेट के नए दौर की शुरूआत न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से होगा जिसमें वह नए टी20 कप्तान के साथ प्रभार संभालेंगे। भारत के पूर्व महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) एक बार फिर एनसीए प्रमुख के पद की दौड़ में हैं। सूत्रों से पता चला है कि लक्ष्मण अब आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर नहीं रहेंगे। ऐसे में उनका चयन होने पर उन्हें कमेंट्री और कॉलम लिखने का अपना काम छोड़ना होगा।

भारतीय क्रिकेट के हित में राष्ट्रीय कोच और एनसीए प्रमुख मिलकर काम करते हैं। द्रविड़ और लक्ष्मण दक्षिण क्षेत्र के लिये घरेलू क्रिकेट के बाद भारतीय टीम के लिए साथ खेले हैं और एक दूसरे के काफी करीब हैं। लक्ष्मण ने इस पद में रूचि नहीं दिखाई है, लेकिन बीसीसीआई उनसे फिर संपर्क करेगा। उनके इनकार करने पर अनिल कुंबले का नाम भी दौड़ में हैं, लेकिन देखना यह होगा कि बोर्ड उनसे संपर्क करता है या नहीं।

ये भी पढ़ें: Mohammed Shami Abused Online: BCCI ने Virat Kohli और टीम को इस मामले से दूर रहने के लिए कहा, टीम को सलाह- ‘काम पर केंद्रित रहें’

गौरतलब है कि भारतीय टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री को सालाना वेतन में 5.5 करोड़ रुपये मिलते हैं और द्रविड़ (Rahul Dravid) को लगभग दोगुनी राशि की पेशकश की गई है।

  • रवि शास्त्री वेतन – 5.5 करोड़ + बोनस
  • राहुल द्रविड़ ने वेतन की पेशकश की – 10 करोड़ + बोनस

Team India head Coach: बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने आईपीएल फाइनल के बाद InsideSport.in को बताया था, ”द्रविड़ ने हां की है कि वह भारतीय टीम के अगले मुख्य कोच होंगे। वह जल्द ही एनसीए के प्रमुख के रूप में पद छोड़ देंगे।” रिपोर्ट के मुताबिक द्रविड़ के भरोसेमंद पारस म्हाम्ब्रे को गेंदबाजी कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। विक्रम राठौर टीम के बल्लेबाजी कोच बने रहेंगे।

Also Read: Team India Coach: BCCI agrees ₹10 Cr salary, Rahul Dravid formally applies for Head Coach

Editors pick