Cricket
Pakistan Tour of Bangladesh: 5 साल बाद बांग्लादेश का दौरा करेगा पाकिस्तान, जानिए शेड्यूल

Pakistan Tour of Bangladesh: 5 साल बाद बांग्लादेश का दौरा करेगा पाकिस्तान, जानिए शेड्यूल

Pakistan Tour of Bangladesh, Pakistan vs Bangladesh, pak vs ban, bangladesh vs pakistan, ban vs pak, Pakistan vs Bangladesh Fixtures, Pakistan vs Bangladesh schedule
Pakistan Tour of Bangladesh: 5 साल बाद बांग्लादेश का दौरा करेगा पाकिस्तान, जानिए Babar Azam की टीम का शेड्यूल- पाकिस्तान की पुरुष राष्ट्रीय क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के बाद तीन टी20 इंटरनेशनल और दो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैच खेलने के लिए पांच साल बाद बांग्लादेश का दौरा करेगी। […]

Pakistan Tour of Bangladesh: 5 साल बाद बांग्लादेश का दौरा करेगा पाकिस्तान, जानिए Babar Azam की टीम का शेड्यूल- पाकिस्तान की पुरुष राष्ट्रीय क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के बाद तीन टी20 इंटरनेशनल और दो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मैच खेलने के लिए पांच साल बाद बांग्लादेश का दौरा करेगी। पाकिस्तान की टीम का दौरा फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम का हिस्सा है। दौरे की शुरुआत 19 नवंबर को ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले टी20 मैच से होगी। Pakistan Tour of Bangladesh, Pak vs ban, Bangladesh vs Pakistan, ban vs pak, Pakistan vs Bangladesh Fixtures, Pakistan vs Bangladesh schedule- follow hindi.insidesport.in

टी20 सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच 20 और 22 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 26-30 नवंबर तक जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए चटगांव का दौरा करेंगी। मई 2015 के बाद पहली बार बांग्लादेश की जमीन पर पाकिस्तान की टीम टेस्ट मैच खेलेगी। तब पाकिस्तान ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज को अपने नाम किया था। वह दूसरा टेस्ट 328 रनों से जीता था।

ये भी पढ़ें- PCB Chairman Ramiz Raja: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के 36वें चेयरमैन बने Ramiz Raja, तीन साल का होगा कार्यकाल

चटगांव में पहला टेस्ट खेलने के बाद दोनों टीमें दूसरे मुकाबले के लिए वापस ढाका आएगी। वहां 4 दिसंबर से अंतिम टेस्ट मैच खेला जाएगा। पाकिस्तान आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका में दो मैचों में एक जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं, बांग्लादेश को अपने अभियान की शुरुआत करनी है।

पाकिस्तान का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड है। उसने 11 में से 10 टेस्ट मैच जीते हैं। टी20 में पाकिस्तान का रिकॉर्ड जबरदस्त है। उसने 12 में से 10 मुकाबले अपने नाम किए हैं। पाकिस्तानी टीम के बांग्लादेश जाने की तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

BAN vs PAK Fixtures:

19 Nov – First T20I, Sher-e-Bangla National Stadium, Dhaka.

20 Nov – Second T20I, Sher-e-Bangla National Stadium, Dhaka.

22 Nov – Third T20I, Sher-e-Bangla National Stadium, Dhaka.

26-30 Nov – First Test, Zahur Ahmed Chowdhury Stadium, Chattogram.

4-8 Dec – Second Test, Sher-e-Bangla National Stadium, Dhaka.

Pakistan Tour of Bangladesh, Pak vs ban, Bangladesh vs Pakistan, ban vs pak- follow hindi.insidesport.in

Editors pick