Cricket
PCB Chairman Ramiz Raja: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के 36वें चेयरमैन बने Ramiz Raja, तीन साल का होगा कार्यकाल

PCB Chairman Ramiz Raja: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के 36वें चेयरमैन बने Ramiz Raja, तीन साल का होगा कार्यकाल

PCB Chairman Ramiz Raja: Pakistan Cricket Board के 36वें चेयरमैन बने Ramiz Raja, तीन साल का होगा कार्यकाल – PM Imran Khan, T20 World Cup
PCB Chairman Ramiz Raja: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के 36वें चेयरमैन बने Ramiz Raja, तीन साल का होगा कार्यकाल – पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा को आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का 36वां चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है। पीसीबी चुनाव आयुक्त, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) शेख अजमत सईद की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में […]

PCB Chairman Ramiz Raja: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के 36वें चेयरमैन बने Ramiz Raja, तीन साल का होगा कार्यकाल – पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा को आधिकारिक तौर पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का 36वां चेयरमैन नियुक्त कर दिया गया है। पीसीबी चुनाव आयुक्त, न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) शेख अजमत सईद की अध्यक्षता में सोमवार को हुई बैठक में इसका ऐलान किया गया। पीसीबी अध्यक्ष के तौर पर रमीज राजा का कार्यकाल तीन साल के लिए होगा। Pakistan Cricket Board, PCB Chairman, Ramiz Raja, PM Imran Khan, T20 World Cup

पूर्व चेयरमैन एहसान मनी ने 26 अगस्त को तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अपने पद से हटने का ऐलान कर दिया था। जिसके बाद, पूर्व टेस्ट कप्तान रमीज राजा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मुलाकात की थी। उन्होंने पीएम को पाकिस्तान क्रिकेट के पुनर्गठन के लिए एक ब्लूप्रिंट सौंपा था।

टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान क्रिकेट ने अपने ढांचे में कई बड़े बदलाव किए हैं। बतौर संरक्षक पीएम इमरान खान चाहते थे कि बोर्ड की कमान किसी युवा, अनुभवी और क्रिकेट की समझ रखने वाले को दी जाए।

पीसीबी की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में रमीज राजा ने कहा, “मैं पीसीबी के अध्यक्ष के रूप में मुझे चुनने के लिए आप सभी का आभारी हूं और यह सुनिश्चित करने के लिए आपके साथ काम करने के लिए तत्पर हूं कि पाकिस्तान क्रिकेट मैदान पर और बाहर दोनों जगह मजबूत होता रहे।”

“मेरा एक मुख्य फोकस पाकिस्तान की पुरुष क्रिकेट टीम में उसी संस्कृति, मानसिकता, रवैये और दृष्टिकोण को पेश करने में मदद करना होगा जिसने कभी पाकिस्तान को सबसे धातक क्रिकेट खेलने वाले देशों में से एक बना दिया था।”

उन्होंने आगे कहा, “एक संगठन के रूप में, हम सभी को राष्ट्रीय टीम से पीछे रहने और उन्हें सहायता और समर्थन प्रदान करने की जरूरत है ताकि वो क्रिकेट के उस ब्रांड का निर्माण कर सकें, जिसकी उम्मीद फैंस हर बार उनसे मैदान पर खेलने के लिए कदम रखते ही करते हैं।”

रमीज राजा पाकिस्तान के 18वें टेस्ट और 12वें वनडे कप्तान थे और उन्होंने 1984 से 1997 की अवधि में 255 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, जिसमें उन्होंने  8,674 रन बनाए।

Pakistan Cricket Board, PCB Chairman, Ramiz Raja, PM Imran Khan, T20 World Cup

ये भी पढ़ें –  T20 World Cup: Shoaib Akhtar पाकिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप टीम से नाराज, चीफ सिलेक्टर को बताया कठपुतली

Editors pick