Cricket
T20 World Cup में एशियाई टीमों का रहा दबदबा, टीम इंडिया के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका

T20 World Cup में एशियाई टीमों का रहा दबदबा, टीम इंडिया के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका

T20 World Cup 2021 में Team India के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका, T20 WC 2021 में India vs Pakistan मैच 24 अक्टूबर को, टूर्नामेंट यूएई और ओमान में हो रहा
T20 World Cup 2021, T20 WC 2021: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू हो गया है। फाइनल 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में 16 टीमें शामिल हैं। टीम इंडिया को अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ खेलना है। […]

T20 World Cup 2021, T20 WC 2021: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से शुरू हो गया है। फाइनल 14 नवंबर को दुबई में खेला जाएगा। इस बार टूर्नामेंट में 16 टीमें शामिल हैं। टीम इंडिया को अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ खेलना है। साथ ही इस बार वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है।

दरअसल, 2007 से शुरू हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में अब तक एशियाई टीमों का दबदबा रहा है। टूर्नामेंट में अब तक श्रीलंका ने सबसे ज्यादा 35 मैच खेले, जिसमें सबसे ज्यादा 22 मुकाबले जीते हैं। सफलता के मामले में टीम इंडिया दूसरे और पाकिस्तान (India vs Pakistan) तीसरे नंबर पर है। भारतीय टीम ने अब तक 33 में से 20 मैच जीते हैं। जबकि पाकिस्तान ने 34 में से 19 मुकाबले जीते हैं।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: INDIA का पड़ोसी देश है PAKISTAN, फिर भी सबसे ज्यादा मैच किसी और टीम के खिलाफ खेले, टॉप-3 में भी पाकिस्तान का नाम नहीं

इस बार टीम इंडिया खिताब की दावेदार
T20 World Cup 2021: ऐसे में इस बार टीम इंडिया (Team India) के पास श्रीलंका को पीछे छोड़ने का मौका है। टीम इंडिया इस बार खिताब की भी दावेदार है, जबकि श्रीलंका टीम काफी कमजोर मानी जा रही है। यही कारण है कि टीम इंडिया आईसीसी रैंकिंग के लिहाज से ग्रुप-12 में खिताब के लिए खेलेगी, जबकि श्रीलंका को इसके लिए क्वालिंफाइंग मैच खेलने पड़ रहे हैं। टीम इंडिया इस बार श्रीलंका को टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पीछे छोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकती है।

Overall figures
Sri Lanka 2007-2016 35 22 12 1 0 1.833 24.39 7.81 35 260 87 investigate this query
India 2007-2016 33 20 11 1 1 1.818 28.35 7.85 32 218 79 investigate this query
Pakistan 2007-2016 34 19 14 1 0 1.357 24.30 7.81 34 201 82 investigate this query
South Africa 2007-2016 30 18 12 0 0 1.500 27.32 8.00 30 229 129 investigate this query
West Indies 2007-2016 31 17 12 1 1 1.416 24.54 8.02 30 205 101 investigate this query
Australia 2007-2016 29 16 13 0 0 1.230 25.77 8.26 29 197 86 investigate this query
England 2007-2016 32 15 16 0 1 0.937 24.62 8.19 32 230 80 investigate this query
New Zealand 2007-2016 30 15 13 2 0 1.153 21.12 7.67 30 198 60 investigate this query
Afghanistan 2010-2016 14 5 9 0 0 0.555 17.00 6.83 14 186 72 investigate this query
Bangladesh 2007-2021 26 5 20 0 1 0.250 19.24 7.19 26 180 70

एशिया का दबदबा
T20 World Cup 2021, T20 WC 2021: टी-20 वर्ल्ड कप में एशियाई टीमों का दबदबा इस बात से भी माना जा सकता है कि 2007 से अब तक 6 बार यह टूर्नामेंट हो चुका है। इसमें भारत (2007), पाकिस्तान (2009) और श्रीलंका (2014) ने 1-1 बार खिताब जीता है। एक बार इंग्लैंड को 2010 में सफलता मिली। जबकि 2 बार 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज चैंपियन बनी थी।

Editors pick