Cricket
T20 World Cup: INDIA का पड़ोसी देश है PAKISTAN, फिर भी सबसे ज्यादा मैच किसी और टीम के खिलाफ खेले, टॉप-3 में भी पाकिस्तान का नाम नहीं

T20 World Cup: INDIA का पड़ोसी देश है PAKISTAN, फिर भी सबसे ज्यादा मैच किसी और टीम के खिलाफ खेले, टॉप-3 में भी पाकिस्तान का नाम नहीं

T20 World Cup 2021: India vs Pakistan LIVE से पहले Mann ki baat से भी ऊपर ट्रेंड कर रहा Mauka Mauka, Team India और INDvPAK महामुकाबला
INDIA vs PAKISTAN Live- T20 World Cup, Virat Kohli vs Babar Azam: आईपीएल के बाद अब टी-20 वर्ल्ड कप का खुमार फैंस पर छाने लगा है। टूर्नामेंट का आगाज रविवार (17 अक्टूबर) से यूएई और ओमान में हो गया है। इस दौरान भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK T20) टीमें दोनों अपना पहला मैच एक […]

INDIA vs PAKISTAN Live- T20 World Cup, Virat Kohli vs Babar Azam: आईपीएल के बाद अब टी-20 वर्ल्ड कप का खुमार फैंस पर छाने लगा है। टूर्नामेंट का आगाज रविवार (17 अक्टूबर) से यूएई और ओमान में हो गया है। इस दौरान भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK T20) टीमें दोनों अपना पहला मैच एक दूसरे के खिलाफ ही खेलेंगी। यह मैच 24 अक्टूबर को होना है। इस महामुकाबले का इंतजार भारत और पाकिस्तान ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।

इस मैच के साथ दोनों टीमों (INDIA vs PAKISTAN) के बीच एक बड़ी उपलब्धि भी जुड़ जाएगी। दरअसल, यह भारत और पाकिस्तान के बीच तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) मिलाकर 200वां इंटरनेशनल मैच होगा। दोनों टीमों के बीच अब तक 199 इंटरनेशनल मैच खेले गए, जिसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। टीम इंडिया ने 199 में से 70 मैच जीते, जबकि 86 में पाकिस्तान ने सफलता हासिल की है। इस दौरान एक मैच टाई, 38 ड्रॉ और 4 मुकाबले बेनतीजा रहे।

T20 World Cup: इसके अलावा आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि टीम इंडिया ने किस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेल और किसके खिलाफ सबसे कम। पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश यह तीनों भारत के पड़ोसी देश हैं, लेकिन आपको यह जानकर हैरत होगी कि टीम इंडिया ने इनके खिलाफ सबसे ज्यादा मैच नहीं खेले हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने खेले सबसे ज्यादा मैच
T20 World Cup, Virat Kohli vs Babar Azam: दरअसल, अब तक भारतीय टीम ने तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) मिलाकर सबसे ज्यादा 268 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं। और सबसे ज्यादा 132 मैच में हराया भी कंगारू टीम को ही है। यदि पाकिस्तान की बात करें तो टीम इंडिया के साथ मैच खेलने में उसका 5वां नंबर आता है। भारतीय टीम ने इस पड़ोसी देश (IND vs PAK T20) के खिलाफ अब तक 199 मैच खेले हैं, जो हम ऊपर बता चुके हैं। पाकिस्तान से ज्यादा मैच तो भारत ने श्रीलंका के खिलाफ खेले हैं। दोनों टीम के बीच अब तक 228 मैच हुए, जिसमें भारत ने 127 और श्रीलंका ने सिर्फ 71 मैच जीते।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: INDIA vs PAKISTAN के बीच होगा 200वां इंटरनेशनल मैच, जानिए किस फॉर्मेट में कौन सी टीम किस पर भारी

टीम इंडिया ने किस देश के खिलाफ कितने मैच खेले?

किसके खिलाफ इंटरनेशनल मैच जीते हारे
ऑस्ट्रेलिया 268 132 96
इंग्लैंड 252 101 96
वेस्टइंडीज 268 96 99
श्रीलंका 228 127 71
पाकिस्तान 199 70 86
न्यूजीलैंड 186 82 70
साउथ अफ्रीका 138 58 67

Editors pick