Cricket
Ind vs Eng: Ravindra Jadeja को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजने से Sanjay Manjrekar नाराज, टीम मैनेजमेंट पर उठाए सवाल

Ind vs Eng: Ravindra Jadeja को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजने से Sanjay Manjrekar नाराज, टीम मैनेजमेंट पर उठाए सवाल

Ind vs Eng, Ravindra Jadeja, Sanjay Manjrekar, India vs England, Ind vs Eng live, Ind vs Eng Live Streaming
Ind vs Eng: Ravindra Jadeja को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजने से Sanjay Manjrekar नाराज, टीम मैनेजमेंट पर उठाए सवाल- भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन को नजरअंदाज करने को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं। रविंद्र जडेजा को एकमात्र स्पिनर के तौर पर शामिल किया […]

Ind vs Eng: Ravindra Jadeja को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजने से Sanjay Manjrekar नाराज, टीम मैनेजमेंट पर उठाए सवाल- भारतीय कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन को नजरअंदाज करने को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं। रविंद्र जडेजा को एकमात्र स्पिनर के तौर पर शामिल किया गया है। हालांकि, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि अश्विन की तुलना में जडेजा एक बेहतर बल्लेबाज हैं। वे भारत के मध्य क्रम को अधिक मजबूती देते हैं, लेकिन संजय मांजरेकर को लगता है कि बल्ले के साथ इस बाएं के बल्लेबाज की क्षमता को ज्यादा करके आंका जा रहा है। Ind vs Eng, Ravindra Jadeja, Sanjay Manjrekar, India vs England, Ind vs Eng live, Ind vs Eng Live Streaming- hindi.insidesport.in

ओवल टेस्ट में आश्चर्यजनक रूप से जडेजा बल्लेबाजी करने किए अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत से आगे आए। हेडिंग्ले में चौथे टेस्ट के पहले दिन भारत के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए वे बड़ी पारी नहीं खेल सके। सिर्फ 10 रन बनाकर वे पवेलियन लौट गए।इस दौरान 34 गेंदों का सामना किया। उनके इस प्रदर्शन ने टीम मैनेजमेंट के फैसले पर सवाल उठा दिए हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर मांजरेकर ने स्थिति का विश्लेषण करते हुए कहा कि सीम के अनुकूल विदेशी परिस्थितियों में जडेजा को बढ़ावा देना टीम की गलती है।

ये भी पढ़ें- Ind vs Eng: खून से लथपथ था James Anderson का पैर फिर भी की गेंदबाजी, दिल को झकझोर देंगी महान गेंदबाज की तस्वीरें

सोनी स्पोर्ट्स पर मांजरेकर ने कहा, “मुझे लगता है कि टी20 की तरह सोचने का तरीका आ गया है। उन्होंने जडेजा को नंबर 5 पर भेजकर उनकी क्षमता को ज्यादा करके आंक लिया। इन परिस्थितियों में यह उनके लिए एक आपदा जैसी थी। मुझे लगता है कि भारतीय क्रिकेट टीम विदेशों में जडेजा की बल्लेबाजी क्षमता को ज्यादा करके आंक रही है। ”

Ind vs Eng, Ravindra Jadeja, Sanjay Manjrekar, India vs England, Ind vs Eng live, Ind vs Eng Live Streaming- hindi.insidesport.in

क्रिकेटर से क्रिकेट एनालिस्ट बने मांजरेकर ने कहा कि उपमहाद्वीप में पांचवें नंबर पर जडेजा का इस्तेमाल एक अच्छा ऑप्शन होंगे, लेकिन उनसे इंग्लिश विकेटों पर उसी तरह से प्रदर्शन करने की उम्मीद नहीं की जा सकती। मांजरेकर ने कहा, “भारत में उन्हें नंबर 5 पर भेजो, कोई समस्या नहीं होगी। इंग्लिश परिस्थितियों में हमने देखा कि जब वे वहां थे और गेंद स्विंग कर रही थी तो वे सहज नहीं दिख रहे थे।”

मांजरेकर ने जहां खुले तौर पर जडेजा को मैच में शामिल किए जाने पर सवाल उठाया है। वहीं कई विशेषज्ञ ऐसे भी हैं जो सीरीज के चौथे मैच से आर अश्विन की गैरमौजूदगी से हैरान रह गए थे। हालांकि, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि अश्विन मैनचेस्टर में पांचवें और अंतिम टेस्ट में खेलेंगे। लेकिन अगर भारत को ओवल टेस्ट से अनुकूल परिणाम नहीं मिलता है तो भारतीय टीम प्रबंधन पर बदलाव करने का दबाव होगा।

Ravindra Jadeja, Sanjay Manjrekar, India vs England, Ind vs Eng live, Ind vs Eng Live Streaming- hindi.insidesport.in

Editors pick