Cricket
IND vs ENG 3rd Test: Jasprit Bumrah की गेंदबाजी से डर गए थे James Anderson!, कहा- 145 किमी/घंटा की स्पीड से वो मुझे आउट नहीं करना चाहता था; उसकी रणनीति कुछ और थी

IND vs ENG 3rd Test: Jasprit Bumrah की गेंदबाजी से डर गए थे James Anderson!, कहा- 145 किमी/घंटा की स्पीड से वो मुझे आउट नहीं करना चाहता था; उसकी रणनीति कुछ और थी

IND vs ENG 3rd Test: Jasprit Bumrah की गेंदबाजी से डर गए थे James Anderson!, कहा- 145 किमी/घंटा की स्पीड से वो मुझे आउट नहीं करना चाहता था;
IND vs ENG 3rd Test: Jasprit Bumrah की गेंदबाजी से डर गए थे James Anderson!, कहा- 145 किमी/घंटा की स्पीड से वो मुझे आउट नहीं करना चाहता था; उसकी रणनीति कुछ और थी- इंग्लैंड के सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने संकेत दिए कि लार्ड्स में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उन्हें आउट करने का […]

IND vs ENG 3rd Test: Jasprit Bumrah की गेंदबाजी से डर गए थे James Anderson!, कहा- 145 किमी/घंटा की स्पीड से वो मुझे आउट नहीं करना चाहता था; उसकी रणनीति कुछ और थी- इंग्लैंड के सीनियर तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने संकेत दिए कि लार्ड्स में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उन्हें आउट करने का प्रयास नहीं कर रहे थे। बुमराह ने लार्ड्स टेस्ट के दौरान एंडरसन को कई बाउंसर फेंकी थी। बुमराह ने 10 गेंद का ओवर फेंका था जिसमें अधिकांश बाउंसर थी लेकिन कोई भी गेंद एंडरसन के हेलमेट पर नहीं लगी। इस घटना के बाद खिलाड़ियों के बीच शब्दों का आदान प्रदान भी हुआ और एंडरसन भारतीय गेंदबाज की रणनीति से खुश नहीं थे।

Ind vs Eng live, IND vs ENG 3rd Test, Team india, Ind vs Eng test series, India Tour of England, James Anderson, Jasprit Bumrah, India vs England, Follow Live https://hindi.insidesport.in/

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: Virat Kohli की जगह Rohit Sharma जल्द बन जाएंगे Team India के कप्तान, मशहूर ज्योतिषी ने की भविष्यवाणी

उन्होंने कहा, ‘‘और इसके बाद, पहली गेंद 90 मील प्रति घंटा की रफ्तार से थी और सीधे लक्ष्य पर, क्या ऐसा नहीं था? मैंने ऐसा महसूस किया जैसा अपने करियर में कभी महसूस नहीं किया। मुझे लगा कि वह मुझे आउट करने का प्रयास ही नहीं कर रहा है।’’
एंडरसन ने कहा, ‘‘उसने ओवर फेंका, शायद 10, 11, 12 गेंद (10 गेंद) का। वह एक के बाद एक नोबॉल फेंक रहा था, शॉर्ट गेंदबाजी कर रहा था। मुझे लगता है कि उसने सिर्फ दो गेंद स्टंप पर फेंकी जिन्हें मैंने खेल लिया।.’’

अगले दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बुमराह के खिलाफ यही रणनीति अपनाई लेकिन भारतीय खिलाड़ी विरोधी टीम के गेंदबाजों का अच्छी तरह सामने करने में सफल रहा और मोहम्मद शमी के साथ नौवें विकेट की 89 रन की अटूट साझेदारी करके भारतीय जीत में अहम भूमिका निभाई।

लार्ड्स टेस्ट में नहीं खेलने वाले रविचंद्रन अश्विन ने भी बुमराह और एंडरसन के बीच घटना पर बात की।

IND vs ENG 3rd Test:  उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड ने एंडरसन की घटना को काफी निजी तौर पर ले लिया। बुमराह ने कहा कि उसे तो पता भी नहीं कि क्या हुआ लेकिन हम सभी ने उसे बताया कि एंडरसन ने उसे क्या कहा है और इससे हमारे अंदर जोश भर गया। इसके बाद जो हुआ वह असाधारण था।’’

ये भी पढ़ें- IND vs ENG LIVE: Virat Kohli’s coach confidently declares, ‘big 100 is about to come from captain’s bat’

Ind vs Eng live, IND vs ENG 3rd Test, Team india, Ind vs Eng test series, India Tour of England, James Anderson, Jasprit Bumrah, India vs England, Follow Live https://hindi.insidesport.in/

Editors pick