T20 World Cup: Virat Kohli की जगह Rohit Sharma जल्द बन जाएंगे Team India के कप्तान, मशहूर ज्योतिषी ने की भविष्यवाणी
T20 World Cup: Virat Kohli की जगह Rohit Sharma जल्द बन जाएंगे Team India के कप्तान, मशहूर ज्योतिषी ने की भविष्यवाणी- भारतीय…

T20 World Cup: Virat Kohli की जगह Rohit Sharma जल्द बन जाएंगे Team India के कप्तान, मशहूर ज्योतिषी ने की भविष्यवाणी- भारतीय क्रिकेट के वनडे, टेस्ट और टी20 टीम के कप्तान विराट कोहली हैं। कोहली 2017 के बाद से तीनों प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। हालांकि, टी20 फॉर्मेट में उनके नेतृत्व को लेकर सवाल उठते रहे हैं और उनकी जगह रोहित शर्मा को भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाए जाने की चर्चा जोरों पर रहती है। इस बीच टी20 वर्ल्ड कप से पहले ज्योतिषी Pandit Jagannath Guruji ने एक भविष्यवाणी की है कि आने वाले समय में रोहित शर्मा भारतीय टी20 टीम के कप्तान बन सकते हैं।
T20 World Cup, Rohit Sharma, Team India, Indian Cricket Team, Virat Kohli, India T20 Captain, Rohit Captain, astrologer Pandit Jagannath Guruji, Follow live https://hindi.insidesport.in/
ज्योतिषी Pandit Jagannath Guruji ने अभी तक बहुत सारी भविष्यवाणियां की हैं, जो सफलतापूर्वक सच हुईं। उन्होंने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल विधानसभा के चुनावों की भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई। कोहली और अनुष्का के बच्चे को लेकर भी उन्होंने भविष्यवाणी की थी जो सही हुई थी। भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के लिए उन्होंने बताया था कि श्रीलंका की टीम यह सीरीज जीतेगी और ये बात भी सच हुई। ऐसे में रोहित शर्मा के फैंस इस भविष्यवाणी को भी सही साबित होते हुए देखना चाहेंगे। मुंबई इंडियंस के लगातार आईपीएल ट्रॉफी जीतने की भविष्यवाणी भी सच हुई थी।
एमएस धोनी के 2014 ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अचानक संन्यास की घोषणा करने के बाद विराट कोहली भारत का नया टेस्ट कप्तान चुना गया था। 2017 में, सीमित ओवरों के प्रारूप में भी कप्तानी सौंपे जाने के बाद कोहली को पूर्णकालिक भारत का कप्तान बनाया गया था।
View this post on Instagram
विराट कोहली 27 जीत के साथ भारत के दूसरे सबसे सफल T20I कप्तान हैं। एमएस धोनी ने भारतीय कप्तान के रूप में सबसे अधिक टी20 जीत (41) हासिल की हैं। वही रोहित शर्मा ने 19 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की जिसमें से उन्हें 15 मैचों में जीत मिली है।
टी20 में भारतीय कप्तानों का प्रदर्शन
- कप्तान मैच जीत हार
MS Dhoni 72 41 28
Virat Kohli 45 27 14
Rohit Sharma 19 15 4
इन आंकड़ों पर ध्यान दें तो क्रिकेट एक्सपर्ट का हमेशा यही मानना रहा है कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय टीम टी20 फॉर्मेट में और बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। वहीं भारत में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग में बतौर कप्तान रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस ने पांच बार खिताब अपने नाम किया है, जबकि कोहली को अभी भी पहले आईपीएल खिताब का इंतजार है।
T20 World Cup, Rohit Sharma, Team India, Indian Cricket Team, Virat Kohli, India T20 Captain, Rohit Captain, astrologer Pandit Jagannath Guruji, Follow live https://hindi.insidesport.in/