Cricket
Asia Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में क्या विराट कोहली करेंगे ओपनिंग? इस सवाल का KL Rahul ने दिया मजेदार जवाब-WATCH Video

Asia Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप में क्या विराट कोहली करेंगे ओपनिंग? इस सवाल का KL Rahul ने दिया मजेदार जवाब-WATCH Video

Asia Cup 2022: स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) एक बुरे दौर से गुजर रहा थे लेकिन अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ उन्होनें अपना शतक जड़ने के साथ-साथ अपनी फार्म में भी वापसी कर ली हैं। विराट ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के आखिरी मैच में 6 छक्को और 12 चौको की मदद से […]

Asia Cup 2022: स्टार खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) एक बुरे दौर से गुजर रहा थे लेकिन अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ उन्होनें अपना शतक जड़ने के साथ-साथ अपनी फार्म में भी वापसी कर ली हैं। विराट ने एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के आखिरी मैच में 6 छक्को और 12 चौको की मदद से नाबाद 61 गेंदो में 122 रन बनाए हैं। विराट ने 104 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है, हालांकि इनका ये पहला टी20 इंटरनेशनल शतक हैं। विराट के शतक के बाद  केएल राहुल (KL Rahul) से पूछा गया कि विराट क्या अब भविष्य में ओपनिंग करना चाहिए? तो केएल राहुल ने एक बड़ा मजेदार जावाब दिया। Asia Cup 2022 की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in 

राहुल जवाब देते हुए कहा, “तो आप क्या चाहते है मैं बाहर बैठूं?” राहुल ने आगे कहा कि विराट कोहली का फार्म में लौटना हमारे लिए एक बोनस की तरह हैं, वो अपनी बल्लेबाजी से खुश होगे, विराट करीब 2 से 3 सीरीज से अपने खेल पर काम कर रहे हैं और उनका ये काम आज सबके सामने आया, अगर विराट ऐसे ही 2-3 पारियां और खेलते हैं तो उनका आत्मविश्वास बड़ेगा, मुझे भी बेहद खुशी है कि उनकी फार्म वापस आ गई हैं।

बता दे कि विराट कोहली 33 साल के हैं और इन्होनें अफगानी गेंदबाज़ो के खिलाफ ग्राउंड के चारों तरफ रन बनाए हैं. विराट एशिया कप 2022 में एक अच्छे फार्म में नजर आ रहा थे और इस फार्म को बरकरार रखते हुए इन्होनें 8 सितंबर को अपना 71वां शतक जड़ दिया हैं. विराट ले इस टूर्नामेंट में 5 इनिंग में 276 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़े: Virat Kohli Records: विराट कोहली का 71वे शतक के बाद अगला टारगेट है रोहित शर्मा का ये बड़ा रिकॉर्ड-Check OUT

आपको बता दें कि विराट ने अफगानिस्तान के खिलाफ ओपनिंग की थी और शतक जड़ने में कासयाब भी हो गए हैं। इनकी ओपनिंग को लेकर अब काफी चर्चा भी होने तगी हैं। तभी केएल राहुल से पूछा गया कि विराट को अब टीम में ओपनर ही भाजना चाहिए? राहुल ने भी इसका करारा जवाब दिया हैं।

राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहते हैं “ऐसा नहीं है कि विराट केवल ओपनिंग में ही शतक जड़ सकते है वो तीन नबंर पर भी शतक मार सकते हैं। उन्होनें बड़ी खूबसूरती से अपनी भूमिका निभाई हैं और वो आगे भी ऐसे ही निभाते रहेगें। विराट कोहली अपने देश के लिए मैच जीतने के पूरी कोशिश करते हैं, उनके अंदर एक जुनून है और पिछले 2-3 सालों से उनको बल्ला शांत रहा हो लेकिन वो अभी भी सफेद गेंद क्रिकेट में 2-3 नंबर पर हैं।”

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick