Athletics
Tokyo Olympics 2021 : Indian Squad में 68.3 प्रतिशत एथलीट करेंगे डेब्यू, इन खेलों को भी पहली बार किया गया है शामिल

Tokyo Olympics 2021 : Indian Squad में 68.3 प्रतिशत एथलीट करेंगे डेब्यू, इन खेलों को भी पहली बार किया गया है शामिल

Tokyo Olympics में भारतीय दल के 68.3 प्रतिशत एथलीट करेंगे डेब्यू, इन खेलों को पहली बार किया गया है शामिल
Tokyo Olympics 2021 में भारतीय दल के 68.3 प्रतिशत एथलीट करेंगे डेब्यू, इन खेलों को भी पहली बार किया गया है शामिल – टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने के लिए कई भारतीय एथलीट्स टोक्यो पहुंच गए हैं। इस साल कुल 119 भारतीय एथलीट ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले हैं। गौर करने वाली बात ये है […]

Tokyo Olympics 2021 में भारतीय दल के 68.3 प्रतिशत एथलीट करेंगे डेब्यू, इन खेलों को भी पहली बार किया गया है शामिल – टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने के लिए कई भारतीय एथलीट्स टोक्यो पहुंच गए हैं। इस साल कुल 119 भारतीय एथलीट ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले हैं। गौर करने वाली बात ये है कि 68.3 प्रतिशत भारतीय एथलीट इस बार टोक्यो ओलंपिक से अपना डेब्यू करने वाले हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार ओलंपिक में 82 एथलीट पहली बार परफोर्म करने वाले हैं। जबकि 37 एथलीट्स इससे पहले भी ओलंपिक में परफोर्म कर चुके हैं। डेब्यू करने वाले एथलीट्स में सौरभ चौधरी, मनु भाकर, नीरज चोपड़ा और कई अन्य एथलीट्स का नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें – जानिए कौन हैं ओलंपिक के इतिहास में अब तक के सबसे सफल एथलीट, 28 पदक कर चुके हैं अपने नाम

इसके अलावा ओलंपिक में कई खेलों को भी पहली बार शामिल किया गया है। इस लिस्ट में भवानी देवी ओलंपिक इतिहास की पहली तलवारबाज और नेत्रा कुमनन पहली नाविक होंगी।

वहीं 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन में भाग लेने वाली 41 साल की शूटर तेजस्विनी सावंत ओलंपिक के इतिहास की सबसे अधिक उम्र की पहली महिला होंगी। जबकि दिव्यांश सिंह पंवार टोक्यो ओलंपिक में सबसे कम उम्र के शूटर होंगे।

टोक्यो ओलंपिक के भारतीय दल में सानिया मिर्जा और सीमा पूनिया का भी नाम शामिल है जो इस बार चौथी बार ओलंपिक में भाग लेंगी। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक की शुरूआत 23 जुलाई से होने वाली है जो 8 अगस्त 2021 तक चलेगी।

ये भी पढ़ें – India at Tokyo Olympics: ओलंपिक में निशानेबाजी का फुल शेड्यूल, full squad, history और live stream की पूरी जानकारी

Editors pick