Wrestling
बजरंग पुनिया ने गंवाया पेरिस ओलंपिक का टिकट, द्रोणाचार्य अवार्डी कोच ने कहा ‘भटक गया ध्यान’

बजरंग पुनिया ने गंवाया पेरिस ओलंपिक का टिकट, द्रोणाचार्य अवार्डी कोच ने कहा ‘भटक गया ध्यान’

ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पूनिया और रवि दहिया पेरिस ओलंपिक क्वालिफिकेशन में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। दोनों पहलवान सिलेक्शन ट्रायल में हार गए हैं।

Bajrang Punia: टोक्यो ओलंपिक्स के पदक विजेता बजरंग पुनिया और रवि दहिया 10 मार्च को राष्ट्रीय टीम के चयन ट्रायल में अपने-अपने मुकाबले हारने के बाद पेरिस ओलंपिक 2024 क्वालीफिकेशन की दौड़ से बाहर हो गए। बजरंग पुनिया WFI के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध का एक प्रमुख चेहरा थे। उन्हें पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा सेमीफाइनल में रोहित कुमार के खिलाफ 1-9 से करारी हार का सामना करना पड़ा। इस बीच पूर्व चीफ कोच महावीर सिंह बिश्नोई ने बजरंग पुनिया पर तंज कसते हुए कहा कि बजरंग का ध्यान भटक गया है और आगे के लिए सफर आसान नहीं होगा।

द्रोणाचार्य अवार्डी कोच महावीर सिंह ने इनसाइडस्पोर्ट से बातचीत में कहा, “जब खिलाडी खेल पर ही ध्यान देता है तो ही वह अच्छा प्रदर्शन कर पाता है, अगर खिलाड़ी का ध्यान भटक जाता है, दूसरी चीजों में उसकी रूचि बढ़ती है तो खिलाड़ी रिजल्ट नहीं दे सकता है। इसके उदाहरण पहले भी आते रहे हैं और आज भी हम सबने इसका उदहारण देखा।”

रवि दहिया को नहीं मिला ज्यादा समय

रवि दहिया को लेकर पूर्व कोच ने कहा, “रवि दहिया इंजरी से उभरा है और इंजरी से उभरने के बाद कई टूर्नामेंट खेलने पड़ते हैं, इसलिए उसमें समय लगता है। रवि को ज्यादा टाइम मिला नहीं। दूसरी बात आजकल कम्पटीशन भी बहुत बढ़ गया है। वर्ल्ड क्लास पहलवान हमारे पास हैं। रवि ने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है।”

हारने के बाद गुस्से में SAI सेंटर छोड़ा

पुनिया ने ट्रायल की तैयारी के लिए रूस में ट्रेनिंग ली थी, जो आईओए तदर्थ पैनल द्वारा आयोजित किया जा रहा है। हार जाने के बाद बजरंग पुनिया ने गुस्से में सोनीपत में भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) केंद्र छोड़ दिया। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) के अधिकारियों ने पुनिया से डोप टेस्ट के लिए नमूना लेने की कोशिश की लेकिन वह तीसरे-चौथे स्थान के मुकाबले के लिए नहीं आए। सुजीत कलकल होंगे जो अब भारतीय टीम में स्थान हासिल करने के बाद पेरिस खेलों के लिए 65 किग्रा में योग्यता हासिल करने का प्रयास करेंगे।

Editors pick