India at the Olympics: पहली बार भारत का सिर्फ एक एथलीट ओलंपिक में हुआ था शामिल, मेडल जीतकर छोड़ दिया था देश

India at the Olympics: पहली बार भारत का सिर्फ एक एथलीट ओलंपिक में हुआ था शामिल, मेडल जीतकर छोड़ दिया था देश:…

India at the Olympics, Norman Pritchard: पहली बार भारत का सिर्फ एक एथलीट ओलंपिक में हुआ था शामिल, मेडल जीतकर छोड़ दिया था देश
India at the Olympics, Norman Pritchard: पहली बार भारत का सिर्फ एक एथलीट ओलंपिक में हुआ था शामिल, मेडल जीतकर छोड़ दिया था देश

India at the Olympics: पहली बार भारत का सिर्फ एक एथलीट ओलंपिक में हुआ था शामिल, मेडल जीतकर छोड़ दिया था देश: टोक्यो ओलंपिक के शुरू में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ‘ओलिंपिक रिकॉल’ के जरिए हम आपको इस महाकुंभ में भारत के ऐतिहासिक पलों और पदकों के बारे में बता रहे हैं। ओलंपिक में भारत (India at the Olympics) की हिस्सेदारी 121 साल पुरानी है। पहली बार साल 1900 में भारत ने हिस्सा लिया था। उस समय देश पर अंग्रेजों का शासन था। भारत को एक पदक (India Olympics medal)भी मिला था। पदक जीतने वाला खिलाड़ी ब्रिटिश-इंडियन था। उसका नाम नॉर्मन प्रिचर्ड (Norman Pritchard) था। नॉ़र्मन ने दो पदक अपने नाम किए थे।

हालांकि, नॉर्मन (Norman Pritchard) के इस पदक को देशवासी ज्यादा तवज्जो नहीं देते हैं। वे इसे एक विदेशी का पदक मानते हैं। नॉर्मन की बात करें तो उनका जन्म 29 जून 1877 को कोलकाता के अलीपुर में हुआ था। वे ब्रिटिश थे। उन्होंने कोलकाता से ही एथलेटिक्स की शुरुआत की थी। ओलंपिक (Olympics) में हिस्सा लेने से पहले नॉर्मन ने कोलकाता में 1894 से साल 1900 तक कई रेस जीते थे। उन्होंने 100 मीटर रेस में कई ट्रॉफियां जीती थीं। इसके अलावा 440 मीटर और 120 मीटर हर्डल रेस में भी नाम कमाया था।

ये भी पढ़ें: MS Dhoni Birthday: शूटिंग, पबजी गेम से लेकर एमएस धोनी को पसंद है ये काम, क्रिकेट के अलावा इन चीजों का शौक रखते हैं माही

India at the Olympics: जब ब्रिटिश सरकार ने ओलंपिक (Olympics) में नॉर्मन को भेजने का फैसला किया तो उन्होंने एक नहीं बल्कि पांच रेस में हिस्सा लिया था। नॉर्मन ने 100 मीटर की रेस के अलावा 60 मीटर, 200 मीटर (फर्राटा), 110 मीटर और 200 मीटर हर्डल रेस में अपना किस्मत आजमाया था। पांच में से दो रेस में नॉर्मन को सफलता मिली थी। उन्होंने 200 मीटर फर्राटा और 200 मीटर हर्डल रेस में सिल्वर मेडल (India Olympics medal) अपने नाम किया था।

नॉर्मन के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज है। वे ओलंपिक (Olympics) में पदक जीतने वाले सिर्फ पहले भारतीय ही नहीं, बल्कि पहले एशियाई भी थे। पदक जीतने के बाद नॉर्मन जब भारत आए तो उनका भव्य स्वागत हुआ था। यहां तक कि उन्हें इंडियन फुटबॉल एसोसिएशन का सचिव भी बना दिया गया था। वे साल 1900 से लेकर 1902 तक इस पद पर रहे थे।

ये भी पढ़ें: MS Dhoni Birthday Special: जन्मदिन के मौके पर कैप्टन कूल एमएस धोनी से जुड़ी 40 दिलचस्प बातें, जानिए उनके रिकॉर्ड, पत्नी, पहले प्यार, आईपीएल 2021 सैलरी के बारे में पूरी डिटेल्स

India at the Olympics: कई सालों तक यह विवाद चलता रहा कि नॉर्मन (Norman Pritchard) का पदक भारत के हिस्से में गिना जाएगा या ब्रिटेन के। 2004 में इंटरनेशनल एथलेटिक्स एसोसिएशन ने यह साफ किया कि वे ब्रिटिश थे, लेकिन उनका पदक भारत के खाते में जाएगा। इसलिए नॉर्मन द्वारा पेरिस ओलंपिक में जीते गए दोनों पदक भारत (India Olympics medal) के नाम पर दर्ज है। नॉ़र्मन ने 1905 में अपने परिवार के साथ भारत को छोड़ दिया था। वे ब्रिटेन चले गए थे। वहां उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग भी की थी। 31 अक्टूबर, 1929 को लॉस एंजिलिस में नॉर्मन का निधन हो गया था।

Share This: