Football
Ohio Gunfire: अमेरिका के ओहायो में फुटबॉल मुकाबले के दौरान हुई फायरिंग, तीन लोगों के ज़ख़्मी होने की ख़बर: Check Video

Ohio Gunfire: अमेरिका के ओहायो में फुटबॉल मुकाबले के दौरान हुई फायरिंग, तीन लोगों के ज़ख़्मी होने की ख़बर: Check Video

Ohio Gunfire: अमेरिका के ओहायो में फुटबॉल मुकाबले के दौरान हुई फायरिंग, तीन लोगों के ज़ख़्मी होने की ख़बर: Check Video
Ohio Gunfire: टोलेडो पुलिस (Toledo Police) की माने तो, शुक्रवार रात व्हिटमर हाई स्कूल फुटबॉल स्टेडियम (Football Stadium) के बाहर तीन लोगों को गोली मारी गई। वहीं इस फायरिंग के दौरान स्टेडियम में चल रहे मुकाबले में भगदड़ मच गई। व्हिटमर हाई स्कूल और सेंट्रल कैथोलिक हाई स्कूल के बीच हो रहे फुटबाल मैच (High […]

Ohio Gunfire: टोलेडो पुलिस (Toledo Police) की माने तो, शुक्रवार रात व्हिटमर हाई स्कूल फुटबॉल स्टेडियम (Football Stadium) के बाहर तीन लोगों को गोली मारी गई। वहीं इस फायरिंग के दौरान स्टेडियम में चल रहे मुकाबले में भगदड़ मच गई। व्हिटमर हाई स्कूल और सेंट्रल कैथोलिक हाई स्कूल के बीच हो रहे फुटबाल मैच (High School Football Game) को तुरंत रोक दिया गया। इस मामले के बाद फील्ड हाउस के पीछे जमीन पर गोलियों (Firing During Football Match) के कई सारे निशान दिखे। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं लोग इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर कर रहे हैं। वाशिंगटन स्थानीय स्कूलों ने शुक्रवार रात घटना पर एक बयान जारी करते हुए कहा “हमें इस बात का गहरा दुख है कि आज रात हमारे कार्यक्रम के आसपास की सड़कों पर हिंसा के एक कृत्य से मुकाबला बाधित हुआ। इस तरह की घटना हर स्कूल के लिए एक बुरा सपना है।”

Ohio Gunfire: अमेरिका के ओहायो में फुटबॉल मुकाबले के दौरान हुई फायरिंग, तीन लोगों के ज़ख़्मी होने की ख़बर: Check Video

कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने बताया कि व्हिटमर हाई स्कूल में जब ये फायरिंग हुई तो इस दूरं कई लोगों पर गोली चलाई गई, जिनमें स्टेडियम के बाहर तीन लोगों के गोली जा लगी और पीछे से गोली चलने की आवाज लगातार सुनाई दे रही थी। द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, हाई स्कूल के स्टेडियम के पास एक कोने में कथित तौर पर कारतूस के खोखे पाए गए हैं।

Ohio Gunfire: वहीं जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उसमे आसानी से देखा जा सकता है मुकाबले के दौरान लोग और खिलाड़ी अपने बचाव के कारण भागते हुए नजर आ रहे हैं। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, आठ मिनट का खेल बाकी था जब उसे रोक दिया गया। वीडियो क्लिप में गोली की आवाज आने पर कमेंटेटर को कहते सुना जा सकता है, ”हम ब्रेक ले रहे हैं।” इसी के साथ खेल को रोक दिया गया।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick