Football
Fifa World Cup 2022: वर्ल्डकप शरू होने से 2 दिन पहले बदला नियम, स्टेडियम के आस पास भी नहीं बिकेगी बियर

Fifa World Cup 2022: वर्ल्डकप शरू होने से 2 दिन पहले बदला नियम, स्टेडियम के आस पास भी नहीं बिकेगी बियर

Fifa World Cup 2022: वर्ल्डकप शरू होने से 2 दिन पहले बदला नियम, स्टेडियम के आस पास भी नहीं बिकेगी बियर
Fifa World Cup 2022 Live: फुटबॉल वर्ल्डकप (Football World Cup) का आयोजन इस बार क़तर में हो रहा है। 20 नवंबर को ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) के बाद पहले मैच के साथ इसकी शुरुआत हो जाएगी। वर्ल्डकप शुरू होने से ठीक पहले एक और बड़ा नियम (Qatar World Cup Rules) आया है, अब मैचों के […]

Fifa World Cup 2022 Live: फुटबॉल वर्ल्डकप (Football World Cup) का आयोजन इस बार क़तर में हो रहा है। 20 नवंबर को ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) के बाद पहले मैच के साथ इसकी शुरुआत हो जाएगी। वर्ल्डकप शुरू होने से ठीक पहले एक और बड़ा नियम (Qatar World Cup Rules) आया है, अब मैचों के दौरान स्टेडियम के अंदर या बाहर शराब, बियर आदि की बिक्री नहीं होगी।

फीफा वर्ल्डकप के मैचों को लेकर इससे पहले कहा गया था कि लाइसेंस वाले रेस्टोरेंट्स और बार में फैंस दारु बियर आदि पी सकते हैं। स्टेडियम के पास बने फैंस ज़ोन में भी बियर पी जा सकेगी, और फैंस स्टेडियम कंपाउंड्स से भी बियर खरीद सकेंगे लेकिन अब इसमें बदलाव हुआ है। देश के शाही परिवार ने इस पर दबाव बनाया और अब फैसला हुआ है कि स्टेडियम के अंदर तो क्या इसके आस पास भी बियर बेची नहीं जा सकेगी।

Fifa World Cup opening ceremony 2022: रविवार को फीफा वर्ल्डकप की ओपनिंग सेरेमनी, नूरा फतेही इस दिन करेगी परफॉरमेंस

Fifa World Cup 2022: 18 नवंबर तक क़तर में फुटबॉल फीवर

फीफा वर्ल्डकप का आयोजन 20 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच क़तर में होगा। कुल 32 टीमों के बीच 8 स्टेडियम में मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज में कुल 8 ग्रुप में टीमों को बांटा गया है। राउंड 16 के मुकाबले 3 दिसंबर से शुरू होंगे। क्वाटर फाइनल मैच 9 और 10 दिसंबर को खेले जाएंगे। सेमीफाइनल मैच 13 और 14 दिसंबर को होंगे। 18 दिसंबर को बेस्ट 2 टीमों के बीच खिताब के लिए भिड़ंत होगी।

Fifa Football World Cup 2022, Qatar World Cup Rules

Fifa World Cup 2022: क्रिस्टिआनो रोनाल्डो की गाड़ियों का कलेक्शन और उनकी कीमत, जानिए

Fifa World Cup opening ceremony 2022 Live : भारत में कब शुरू होगा ओपनिंग सेरेमनी का प्रोग्राम

भारत में 20 नवंबर यानी रविवार को फीफा वर्ल्डकप ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा। भारतीय समयनुसार शाम साढ़े 8 बजे से ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी। इसमें कई कलाकार भाग लेंगे।

खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick