Cricket
वर्ल्ड कप: क्या है बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ताकत और कमजोरी, जानें पूरा एनालिसिस

वर्ल्ड कप: क्या है बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ताकत और कमजोरी, जानें पूरा एनालिसिस

क्या है बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ताकत और कमजोरी, जानें पूरा एनालिसिस
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से पहले बांग्लादेश टीम (Bangladesh Cricket team) की ताकत, कमजोरी के बारे में जानते है।

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है, जिसे शुरू होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत आ चुकी है और अपना पहला अभ्यास मैच भी खेल चुकी है। बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप से पहले साल 2023 में कुल 20 वनडे मैच खेले और उसमें से सिर्फ 8 में जीत दर्ज की है। हालांकि 3 मैच बेनतीजे निकले है। दरअसल, बांग्लादेश इस बार अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने उतरी है। इस लेख में आज आपको बांग्लादेश टीम की ताकत, कमजोरी से लेकर पूरा एनालिसस बताएंगे।

स्वोट एनालिसिस

ताकत
बांग्लादेश वर्तमान में इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में सबसे मजबूत स्पिन गेंदबाजी इकाइयों में से एक है। शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज जैसे स्पिनरों के पास असाधारण कौशल है, जो रन रेट पर कड़ा नियंत्रण बनाए रखते हुए लगातार विकेट लेते हैं।

कमजोरी
बांग्लादेश क्रिकेट टीम की सबसे बड़ी कमजोरी उनके खिलाड़ियों का चोटिल होना रही है। वर्ल्ड कप से पहले तमीम इकबाल और तेज गेंदबाज इबादत हुसैन जैसे दिग्गज खिलाड़ी चोटिल हो गए। टीम के खिलाड़ियों को चोटिल होने से उनकी चुनौतियां काफी बढ़ जाएंगी। क्योंकि तमीम टॉप ऑर्डर में आक्रामक अंदाज अपनाने में सक्षम थे और हुसैन अपनी शानदार गेंदबाजी टीम को लगातार विकेट दिलवाते।

अवसर
बांग्लादेश साल 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल और 2015 वनडे वर्ल्ड कप में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी। लेकिन एक बार भी टीम आईसीसी ट्रॉफी नहीं सकी है। ऐसे में शाकिब अल हस अपना करियर आगे बढ़ान के लिए आईसीसी वर्ल्ज कप 2023 ट्रॉफी जीतने की कोशिश करने वाले है। बांग्लादेश के लिए इस बार एक आईसीसी ट्रॉफी जीतने का शानदार अवसर है, लेकिन टीम का रास्ता बेहद मुश्किल है।

धमकी
बांग्लादेश को भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा, जो बांग्लादेश से काफी मजबूत टीमें है। इसके अलावा बांग्लादेश बाकी टीमों की तुलना में कम अनुभव और कम संतुलित टीम है।

बांग्लादेश की फुल स्क्वाड

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिट्टन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, शक महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद। शोरफुल इस्लाम, तंज़ीम हसन साकिब

Editors pick