Cricket
West Indies tour of India: कुलदीप यादव की भारतीय टीम में होगी वापसी, रवि बिश्नोई को टी20 सीरीज में मिलेगा मौका; जल्द होगा एलान

West Indies tour of India: कुलदीप यादव की भारतीय टीम में होगी वापसी, रवि बिश्नोई को टी20 सीरीज में मिलेगा मौका; जल्द होगा एलान

West Indies tour of India: Kuldeep Yadav की भारतीय टीम में होगी वापसी, Ravi Bishnoi को टी20 सीरीज में मिल सकता है मौका India vs WI Series
West Indies tour of India: वेस्टइंडीज की टीम अगले महीने भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज से पहले भारतीय टीम को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बीसीसीआई सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि सीनियर […]

West Indies tour of India: वेस्टइंडीज की टीम अगले महीने भारत का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज से पहले भारतीय टीम को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बीसीसीआई सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि सीनियर लेग स्पिनर कुलदीप यादव की वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिये भारतीय टीम में वापसी हो रही है। साथ ही युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिये पहली बार भारतीय टीम में चुने गये हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

लिमिटेड ओवर क्रिकेट में वापसी करेंगे कुलदीप

स्पिनर कुलदीप यादव ने घुटने के आपरेशन के बाद सीमित ओवरों की टीम में वापसी करेंगे। वहीं रोहित शर्मा टीम की अगुवाई करेंगे। यह भी पता चला है कि भुवनेश्वर कुमार को वनडे टीम में बरकरार रखा गया है लेकिन उन्हें टी20 टीम में नहीं चुना गया है। पूर्व कप्तान विराट कोहली को दोनों टीम में जगह दी गयी है। कोहली और रवि शास्त्री के युग में कुलदीप को विशेष प्राथमिकता नहीं दी गयी थी लेकिन अब वे टीम में तुरुप का इक्का बन सकते हैं। कुलदीप का पिछले साल घुटने का आपरेशन करवाया था।

ये भी पढ़ें: India vs WI Series: टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी; Rohit Sharma ने पास किया फिटनेस टेस्ट, चयन समिति की बैठक शुरू

श्रीलंका के खिलाफ खेला था आखिरी मुकाबला

West Indies tour of India: कुलदीप यादव ने अपना आखिरी वनडे मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 20 जुलाई 2021 को खेला था। यह मुकाबला कोलंबो में खेल गया था। वहीं उन्होंने अपना आखिरी टी20 मुकाबला 29 जुलाई 2021 को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इसके बाद कुलदीप चोटिल हो गए थे और आईपीएल के दूसरे फेज में भी नहीं खेल सके थे।

युवा स्पिनरों को दिया जा रहा है मौका

West Indies tour of India: कलाई के स्पिनरों के साथ भारत अलग-अलग कॉम्बिनेशन की कोशिश कर रहा है। ऐसे में अश्विन के चोटिल होने के चलते भारतीय टीम में जडेजा के साथ ही चयनकर्ता युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे। रवि बिश्नोई को हाल में नई आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने टीम के साथ 4 करोड़ रुपए में जोड़ा है। आईपीएल 2021 में रवि ने 9 मैचों में 12 विकेट अपने नाम किए थे।

भुवनेश्वर को वनडे टीम में जगह
बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक, हार्दिक को खराब फिटनेस के कारण टीम से हटाया गया था। अगर वे फिट हो जाते हैं टीम में वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की भी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले भुवनेश्वर कुमार को भी वनडे टीम में शामिल किया गया है। हालांकि उन्हें टी20 टीम में जगह नहीं दी गई है।

वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • पहला वनडे 6 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।
  • दूसरा वनडे 9 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।
  • तीसरा वनडे 11 फरवरी को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जाएगा।

टी20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी20 मुकाबला 16 फरवरी को ईडन गार्डन, कोलकाता में खेला जाएगा।
  • दूसरा टी20 मुकाबला 18 फरवरी को ईडन गार्डन, कोलकाता में खेला जाएगा।
  • तीसरा टी20 मुकाबला 20 फरवरी को ईडन गार्डन, कोलकाता में खेला जाएगा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick