Cricket
हार्दिक पांड्या की तरह टीम इंडिया में जगह चाहते हैं वेंकटेश अय्यर, गेंदबाजी पर कर रहे फोकस

हार्दिक पांड्या की तरह टीम इंडिया में जगह चाहते हैं वेंकटेश अय्यर, गेंदबाजी पर कर रहे फोकस

हार्दिक पांड्या की तरह टीम इंडिया में जगह चाहते हैं वेंकटेश अय्यर, गेंदबाजी पर कर रहे फोकस
केकेआर टीम के स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली। जिसके बाद से ही वो गेंदबाजी पर फोकस...

आईपीएल (IPL) में केकेआर (KKR) की तरफ से खेलने वाले स्टार ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) टीम इंडिया में फिर से जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जिसके लिए वो खास तौर पर अपनी गेंदबाजी पर फोकस कर रहे हैं। दरअसल, अय्यर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की तर्ज पर ही मेहनत कर भारतीय टीम में अपना स्थान वापस पाना चाहते हैं। बता दें कि, वेंकटेश अय्यर को वेस्ट इंडीज दौरे (India Tour Of West Indies) के लिए टीम में मौका नहीं मिला।

इस दौरान उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा से बात की। जहां उनसे पूछा गया कि, आप पिछले साल आईपीएल के समय भारतीय टीम का हिस्सा थे जहां आपने अपनी ओर से योगदान दिया। बाद में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हार्दिक को आपकी जगह दे दी गई तो आपको कैसा महसूस हुआ?

हार्दिक पांड्या की तारीफ

इस दौरान उन्होंने कहा कि वो बतौर ऑलराउंडर टीम में अपनी जगह वापस पाना चाहते हैं। जिसके लिए वो कड़ी मेहनत भी कर रहे हैं। साथ ही अय्यर ने कहा कि अगर आप हार्दिक पांड्या को देखें, तो उनके पास देश का टॉप ऑलराउंडर बनने का पूरा कौशल है। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह पक्की करने के लिए मुझे उनके जैसा ही शानदार बनना होगा। ये सच है कि, मैं उनके आसपास भी नहीं हूं। ये मुझे स्वीकार करना पड़ेगा।

फिलहाल, वेकंटेश अय्यर मध्यप्रदेश की तरफ से घेरलू क्रिकेट खेलते हैं। जबकि आईपीएल में भी अय्यर ने अच्छा प्रदर्शन किया है। आईपीएल के 16वें सीजन से उन्होंने क्रिकेट मैदान पर वापसी की थी। इससे पहले वो चोटिल थे जिस कारण मैदान से बाहर थे।

Editors pick