Cricket
वुमेंस T20 World Cup 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, जानें किस दिन होंगे भारत के मैच

वुमेंस T20 World Cup 2024 का शेड्यूल हुआ जारी, जानें किस दिन होंगे भारत के मैच

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम का पहला मैच 4 अक्टूबर को खेला जाएगा।

India Schedule for Women’s T20 World Cup: आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश की मेजबानी में टूर्नामेंट का आगाज 3 अक्टूबर से होने जा रहा है। भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरूआत 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से करेगी।

एक ही ग्रुप में भारत और पाकिस्तान

टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान शामिल हैं। इसके अलावा क्वालीफाई करने वाली एक टीम भी इस ग्रुप में रहेगी।

उधर, ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश शामिल हैं। वहीं, क्वालीफायर में दूसरे नंबर की टीम भी ग्रुप में शामिल होगी।

यह भी देखेंः Women’s T20 World Cup 2024 Schedule: महिला वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान, यहां देखें मैचों की लिस्ट

6 अक्टूबर को होगी IND vs PAK भिड़ंत

4 अक्टूबर से भारतीय महिला टीम न्यूलीलैंड के खिलाफ होने वाले मैच से अपने अभियान की शुरूआत करेगी। टीम इंडिया के सभी मैच सिलहट में खेले जाएंगे। यहां, 6 अक्टूबर को हाईवोल्टेज मैच भारत बनाम पाकिस्तान खेला जाएगा।

यह भी देखेंः “IPL के साथ हुआ PSL तो पाकिस्तान में कोई नहीं आएगा” खुद पाक प्लेयर ने बता दी पीएसएल की औकात

इसके अलावा, भारत का ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 13 अक्टूबर को डिफेंडिंग चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। दोनों ग्रुप की शीर्ष दो-दो टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच होंगे, जो 17 व 18 अक्टूबर को खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 20 अक्टूबर को ढाका में होगा।

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का शेड्यूल

  • 4 अक्टूबर- भारत vs न्यूजीलैंड
  • 6 अक्टूबर- भारत vs पाकिस्तान
  • 9 अक्टूबर- भारत vs क्वालीफायर-1
  • 13 अक्टूबर- भारत vs ऑस्ट्रेलिया

Editors pick