Cricket
“IPL के साथ हुआ PSL तो हमारे यहां कमेंटेटर भी नहीं आएगा” पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बताया बेवकूफाना फैसला

“IPL के साथ हुआ PSL तो हमारे यहां कमेंटेटर भी नहीं आएगा” पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बताया बेवकूफाना फैसला

पूर्व पाक क्रिकेटर ने ही बता दिया, IPL के आगे PSL की औकात कुछ नहीं
IPL vs PSL 2025 Window: पीएसएल का अगला सीजन IPL 2025 के विंडो में होने की खबर है।। इस पर पूर्व पाक प्लेयर ने ही अपने बोर्ड की आलोचना की।

पाकिस्तान सुपर लीग का अगला संस्करण IPL 2025 के विंडो में होगा, ऐसी ख़बरों के बीच खुद पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने इसकी आलोचना करते हुए बता दिया कि आईपीएल के आगे पीएसएल कई औकात कुछ नहीं है। उन्होंने साथ में ये भी कहा कि अगर ऐसी गलती पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड करता है तो पाकिस्तान में कोई विदेशी क्रिकेटर तो छोड़ो कोई कमेंटेटर भी नहीं आएगा।

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के विंडो को 7 अप्रैल से 20 मई रखा गया है, और इसी दौरान आईपीएल का आयोजन भी होता है बल्कि इस समय तो आईपीएल का रोमांच सबसे अधिक होता है। पाकिस्तान को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करनी है, इसका असर ना सिर्फ पीएसएल बल्कि विदेश की भी कई लीग क्रिकेट पर पड़ेगा।

IPL के साथ हुआ PSL तो पाकिस्तान में कोई नहीं आएगा- बसीत अली

उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “सुना है पीएसएल और आईपीएल अगले साल एक समय पर होगा। ये बेवकूफी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को नहीं करनी चाहिए। लोग हमारे यहां तो, आप कोई भी नाम लों, पीसीबी को मेरी फ्री में सलाह है। यहां (पाकिस्तान) जो कोई प्लेयर पीएसएल खेलने आता भी है, वैसे तो हमारे यहां रिटायर प्लेयर ही खेलने आए हैं लेकिन अगर आईपीएल के साथ पीएसएल हुआ तो यहां कोई कमेंटेटर भी नहीं आएगा, सब भारत ही जाएंगे।”

उन्होंने आगे कहा, “चाहे कोई भी विंडो निकालो, चाहे दिसंबर में पीएसएल कराओ, चाहे टेस्ट सीरीज को बदलो लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग को आईपीएल के साथ मत कराना। मेरी सलाह है कि ऐसी गलती ना करें। इससे पाकिस्तान सुपर लीग को काफी नुकसान होगा।”

यह भी देखेंKohli vs Gavaskar: “अगर एक बार और दिखाया तो…”, कोहली के बयान को दिखाने पर भड़के गावस्कर

आपको बता दें कि पीसीबी ने पीएसएल की फ्रेंचाइजियों के साथ बैठक के बाद बयान में बताया था कि चैंपियंस ट्रॉफी के चलते 2025 पीएसएल को 7 अप्रैल से 20 मई की विंडो मिली। ऐसा पहली बार हो रहा है जब पीएसएल और आईपीएल के शेड्यूल एक साथ होने के आसार हैं।

Editors pick