Cricket
T20 World Cup:ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने बताया, पाकिस्तान के खिलाफ इस भारतीय खिलाड़ी को नहीं खेलना था

T20 World Cup:ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग ने बताया, पाकिस्तान के खिलाफ इस भारतीय खिलाड़ी को नहीं खेलना था

T20 World Cup- India vs Pakistan- Brad Hogg: ब्रैड हॉग ने बताया, पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या को नहीं खेलना था
T20 World Cup- Brad Hogg: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ अपने टी 20 विश्व कप के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया के चयन पर जमकर निशाना साधा है। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम रविवार को दुबई में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार […]

T20 World Cup- Brad Hogg: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ अपने टी 20 विश्व कप के पहले मुकाबले के लिए टीम इंडिया के चयन पर जमकर निशाना साधा है। विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम रविवार को दुबई में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार गई थी। इस पर हॉग ने भारत के एक खिलाड़ी का नाम लिया है। उनके अनुसार इस खिलाड़ी का चयन भारतीय टीम की एक बड़ी गलती थी। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

भारत अपने प्लेइंग इलेवन के साथ क्या कर सकता था
अपने YouTube चैनल पर मैच का विश्लेषण करते हुए हॉग (Brad Hogg) ने कहा कि भारत अपने प्लेइंग इलेवन के साथ अलग तरह से क्या कर सकता था। हॉग ने चुटकी लेते हुए कहा, ‘मुझे लगता है कि हार्दिक पांड्या (hardik pandya) को टीम में शामिल करना बड़ी गलती थी। पंड्या की टीम में जगह पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। जब से उनके गेंदबाजी में वापस नहीं आने की खबर सामने आई, कई विशेषज्ञों और क्रिकेटरों ने उनके रिप्लेसमेंट की मांग की है। हालांकि कप्तान कोहली ने मैच से पांड्या की बैटिंग का महत्व बताया था।

यह भी पढ़ें: IND vs NZ- T20 World Cup: चोट से उभरे Hardik Pandya, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जगह मिलना मुश्किल, जानिए कौन हो सकता है रिप्लेसमेंट

पांड्या नहीं हैं फ्रंटलाइन बल्लेबाज
T20 World Cup- Brad Hogg: पाकिस्तान (India vs Pakistan) के खिलाफ मैच में ऑलराउंडर पांड्या (hardik pandya) बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने 8 गेंदों पर 11 रन बनाए। इसी दौरान उनके कंधों पर चोट लगने के कारण उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। हॉग ने अपने विश्लेषण में कहा कि भारतीय टीम में शमी के स्थान पर शार्दुल ठाकुर और हार्दिक के स्थान पर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खेलना था। ऐसे में आप रविंद्र जडेजा को नंबर 6 पर, ठाकुर को 7 पर और अश्विन को 8 पर बल्लेबाजी करा सकते थे। हॉग (Brad Hogg) ने कहा कि पांड्या (hardik pandya) को अगर प्लेइंग इलेवन में रहना है तो उन्हें गेंदबाजी करनी होगी। उनके पास काफी प्रतिभा है, लेकिन वह फ्रंटलाइन बल्लेबाज नहीं है।

Also Read: T20 World Cup: Virat Kohli, Ravi Shastri likely to dump Hardik Pandya for New Zealand game after embarrassing drubbing by Pakistan 

पाकिस्तान में स्ट्रीट क्रिकेट में होती ऐसी गेंदबाजी
वहीं इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि वरुण चक्रवर्ती एक मिस्ट्री बॉलर हो सकते हैं लेकिन वह हमारे लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं थी। पाकिस्तान में बच्चे टेप बॉल क्रिकेट बहुत खेलते हैं। पाकिस्तान में हर बच्चा स्ट्रीट क्रिकेट में इस तरह की गेंदबाजी करता है, जहां गेंदबाज गेंद से फिंगर ट्रिक करते हैं और अलग-अलग वेरिएशन आजमाते हैं।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick