Cricket
Kohli vs Gavaskar: “अगर एक बार और दिखाया तो…”, कोहली के बयान को दिखाने पर भड़के गावस्कर

Kohli vs Gavaskar: “अगर एक बार और दिखाया तो…”, कोहली के बयान को दिखाने पर भड़के गावस्कर

Kohli vs Gavaskar
Kohli vs Gavaskar: विराट कोहली ने अपने स्ट्राइक रेट के मामले पर बयान दिया, जिस पर पलटवार करते हुए अब सुनील गावस्कर का बयान आया है।

विराट कोहली अपनी स्ट्राइक रेट के चलते निशाने पर हैं, कई पूर्व क्रिकेटर से लेकर सोशल मीडिया पर आम जनता भी कोहली की कम स्ट्राइक के कारण उन्हें निशाने पर लिए हुए हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ 44 गेंदों में 70 रनों की पारी खेलने के बाद विराट कोहली ने आलोचकों को करारा जवाब दिया था। इस बातचीत का वीडियो स्टार स्पोर्ट्स कई बार चला चुका है जिस पर सुनील गावस्कर भी भड़क उठे। उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि वह जिसकी आलोचना कर रहे हैं वह कमेंटेटर हैं, स्टार स्पोर्ट्स के ही कमेंटेटर। जरुरी नहीं कि हमारी कोई पसंद हो या नापसंद, भले ऐसा हो भी लेकिन हम जो देखते हैं उसी पर बोलते हैं।

Virat Kohli vs Sunil Gavaskar: विराट ने स्ट्राइक रेट पर क्या कहा था

सबसे पहले आपको जानना होगा कि ये सब शुरू कैसे हुआ। विराट कोहली आईपीएल में खूब रन बना रहे हैं, उनके पास ऑरेंज कैप भी है यानी वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। लेकिन अपनी स्ट्राइक रेट के चलते वह पूर्व क्रिकेटर्स और अन्य फैंस से आलोचना भी झेल रहे हैं। 28 अप्रैल को GT के खिलाफ मैच में उन्होंने 44 गेंदों में 70 रन बनाए, जिसके बाद आलोचकों को जवाब देते हुए कहा, “जो लोग मेरे स्ट्राइक रेट और बात कर रहे हैं कि स्पिन के खिलाफ अच्छे से नहीं खेल पाता तो मेरे लिए टीम को जीत दिलाना मायने रखता है। 15 साल तक टिका हूं तो इसकी वजह है। मैने मैदान पर खेला है और टीम को जीत दिलाई है। जो खुद ग्राउंड पर नहीं होते तो उन्हें कमेंटरी में बैठकर ऐसी बातें नहीं करनी चाहिए। लोग कुछ भी बोल सकते हैं लेकिन जो खेलते हैं या खेल चुके हैं, वही जानते हैं कि ये क्या है।

Kohli vs Gavaskar: सुनील गावस्कर ने दिया जवाब

4 मई को एक बार फिर RCB vs GT आमने सामने हुई। इस मैच से पहले गावस्कर ने कोहली के उस बयान पर पलटवार किया और स्टार स्पोर्ट्स को भी खरी खोटी सुनाई। स्टार स्पोर्ट्स पर बरसने का कारण ये था कि कोहली के आलोचकों वाले वीडियो को स्टार स्पोर्ट्स कई बार दिखा चुका था।

गावस्कर ने कहा, “वह अपनी ही टीम की आलोचना कर रहे हैं। मैच के बाद वो इंटरव्यू कई बार दिखा चुके हैं। अब स्पेशल शो में भी कई बार उसे दिखाया गया। आशा है कि स्टार स्पोर्ट्स समझेगा कि जब ये बात होती है तो आलोचक कौन हैं, वो कमेंटर्स हैं। स्टार स्पोर्ट्स के ही कमेंटेटर्स हैं जिनसे सवाल हो रहे हैं।

गावस्कर ने इसके बाद विराट कोहली की स्ट्राइक रेट पर कहा कि अगर आपकी 118 स्ट्राइक रेट है और आप 15वें ओवर में आउट होते हो और तब भी स्ट्राइक रेट इतनी हो और आप तब चाहें कि सब आपकी तारीफ़ करें तो ये अजीब है। लेकिन स्टार स्पोर्ट्स को दिखाना कि कोई अपने ही लोगों को नीचा दिखा रहा है, मेरे अनुसार ये अच्छी बात नहीं है। हम सभी ने क्रिकेट खेला है, थोड़ा बहुत खेला है बहुत ज्यादा नहीं लेकिन हम उसी के बारे में बात करते हैं जो देखते हैं। हमारी कोई पसंद या नापसंद होगा, ऐसा जरुरी नहीं और अगर ऐसा है भी तो हम उसी के बारे में बात करते हैं जो देखते हैं। अगर स्टार स्पोर्ट्स एक बार फिर उसे दिखाएगा तो मुझे बहुत निराशा होगी।

Editors pick