Cricket
सरफराज खान के समर्थन में आया ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, भारतीय चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल

सरफराज खान के समर्थन में आया ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, भारतीय चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल

सरफराज खान के समर्थन में आया ये पाकिस्तानी क्रिकेटर, भारतीय चयनकर्ताओं पर उठाए सवाल
टेस्ट टीम में सरफराज खान को मौका नहीं मिलने पर पाकिस्तान के क्रिकेटर कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने भी सवाल खड़े किए हैं।

वेस्टइंडीज दौरे (India Tour Of West Indies) के लिए भारतीय टेस्ट टीम और वनडे टीम के ऐलान के बाद लगातार भारतीय चयनकर्ताओं पर सवाल उठ रहे हैं। दरअसल, जहां टेस्ट टीम में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Gaikwad) को मौका मिला है। वहीं चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव (Umesh Yadav) को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसके साथ ही टेस्ट टीम में सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को मौका नहीं मिलने पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। इस कड़ी में पाकिस्तान के क्रिकेटर कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने भी सवाल खड़े किए हैं।

वहीं अजिंक्य रहाणे को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शानदार बैटिंग प्रदर्शन का इनाम मिला है। जिस कारण उन्हें रेडबॉल टीम का फिर से उप कप्तान बना दिया गया हैं।

घरेलू क्रिकेट में लगातार शतक बनाने और रनों का अंबार लगाने के बावजूद सरफराज, सिलेक्टर्स का फिर से दिल नहीं जीत सके हैं। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने टेस्ट टीम में सरफराज के साथ तेज गेंदबाज उमरान मलिक की गैरमौजूदगी पर भी सवाल खड़े किए हैं।

हालांकि, कामरान ने टेस्ट टीम चुनने के लिए भारतीय सिलेक्टर को सराहा है। इस दौरान उन्होंने कहा, एक या दो प्लेयर्स को लेकर बहस हो सकती है। सरफराज खान के रिकॉर्ड देखने के बाद उनका नाम मेरे जेहन में आ रहा है। मिडिल ऑर्डर में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखना संभव नहीं था लेकिन टीम में तो शामिल करना चाहिए था। वहीं साथ ही उन्हें ये सिग्नल दिया जा सकता था कि आपको बिल्कुल इग्नोर नहीं किया जा रहा है। आप टीम का हिस्सा हो और कभी भी टीम में आ सकते हो।

Editors pick