Cricket
जितेश शर्मा के उपकप्तान रहते सैम करन कैसे बने PBKS के कप्तान? बांगर ने दी सफाई

जितेश शर्मा के उपकप्तान रहते सैम करन कैसे बने PBKS के कप्तान? बांगर ने दी सफाई

जितेश शर्मा के उपकप्तान रहते सैम करन कैसे बने PBKS के कप्तान?
PBKS vs RR: सवाल उठने लगे कि जितेश शर्मा के उपकप्तान होने के बावजूद सैम करन को कप्तानी क्यों सौंपी गई? जिसपर संजय बांगर ने सफाई दी।

PBKS vs RR: पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शनिवार को आईपीएल 2024 का 27 वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में शिखर धवन की जगह सैम करन टॉस करने आए। इसके बाद सोशल मीडिया पर अटकलें लगाई जाने लगी कि पंजाब किंग्स के कैम्प में सबकुछ ठीक नहीं है। सवाल उठने लगे कि जितेश शर्मा के उपकप्तान होने के बावजूद सैम करन को कप्तानी क्यों सौंपी गई? इन सवालों के बीच पंजाब किंग्स के क्रिकेट विकास चीफ संजय बांगर ने यह सफाई दी कि जितेश शर्मा उनकी टीम के कभी कप्तान थे ही नहीं।

यह भी पढ़ें: ‘4 मैच उन्हें खराब नहीं बनाते’, खराब फॉर्म से जूझ रहे मिचेल स्टार्क का गंभीर ने किया बचाव

IPL कप्तानों के फोटोशूट में थे जितेश शर्मा

दरअसल, आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले ट्रॉफी के साथ सभी कप्तानों का एक फोटोशूट हुआ था, जिसमें सभी टीमों के कप्तानों ने हिस्सा लिया था। लेकिन पंजाब किंग्स की ओर से शिखर धवन उपलब्ध नहीं थे, जिसके बाद जितेश शर्मा ने इस आयोजन में हिस्सा लिया था।

ऐसे में यह कहा गया था कि पंजाब किंग्स ने जितेश शर्मा को उपकप्तान बनाया है इसलिए उन्हें फोटोशूट के लिए भेजा गया है। लेकिन अब संजय बांगर के बयान से या साफ हो गया है।

संजय बांगर ने दी कप्तानी पर सफाई

संजय बांगर ने मैच के बाद कहा, “वह (जितेश शर्मा) कभी भी नामित उप-कप्तान नहीं थे। हम बिल्कुल स्पष्ट थे कि अगर जरूरत पड़ी तो सैम कार्यवाहक कप्तान होंगे। उन्होंने हमारे लिए पहले भी ऐसा किया है, क्योंकि उसे आने में देर हो गई थी और वह टूर्नामेंट से पहले कुछ सत्र लेना चाहता था, इसलिए हम उसे कप्तानों के फोटोशूट के लिए चेन्नई नहीं भेज सके। चूंकि आईपीएल के नियम स्पष्ट थे कि केवल एक खिलाड़ी को नामित किया जाना था, इसलिए हमने उसकी जगह जितेश को भेजा।”

Editors pick