Cricket
पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स में भिड़ंत, यहां देखें दोनों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स में भिड़ंत, यहां देखें दोनों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स में भिड़ंत, ऐसी हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन
शुक्रवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (PBKS vs LSG) का मुकाबला खेला जाएगा। वहीं ये मुकाबला शाम 7.30 से खेला जाएगा। फिलहाल इस सीजन में दोनों टीमों के बीच पहले भी मुकाबला खेला जा चुका है। जिसे पंजाब ने जीता था। वहीं अब लखनऊ अपनी पिछली हार […]

शुक्रवार को मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (PBKS vs LSG) का मुकाबला खेला जाएगा। वहीं ये मुकाबला शाम 7.30 से खेला जाएगा। फिलहाल इस सीजन में दोनों टीमों के बीच पहले भी मुकाबला खेला जा चुका है। जिसे पंजाब ने जीता था। वहीं अब लखनऊ अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी। इसके साथ ही पंजाब ने अपने पिछले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है। जबकि, लखनऊ ने अपने पिछले दो मुकाबलों में से एक में जीत तो दूसरे में हार का सामना किया है।

फिलहाल प्वाइंट टेबल की बात करें तो, पंजाब टीम 7 मुकाबलों में 4 जीत के साथ छठे नंबर पर काबिज है। जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स 7 में से 4 जीत के साथ टॉप 4 में है। पंजाब ने पहले मुकाबले में लखनऊ को उसके ही गढ़ में परास्त किया था जिस कारण लखनऊ भी पंजाब को उसके घर में हराना चाहेगी।

मुंबई के खिलाप पिछले मुकाबले में पंजाब की तरफ से कप्तान सैम कर्रन, हरप्रीत सिंह, जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। शिखर धवन की गैरमौजूदगी में पंजाब एक बार फिर किला फतेह करना चाहेगी। जिससे प्वाइंट टेबल में उसकी स्थिति संभल पाए। दूसरी ओर लखनऊ भी पंजाब को ढेर कर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच सके।

मैच डिटेल्स

पंजाब किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स

दिन और समय- शुक्रवार, 28 अप्रैल और शाम 7.30 बजे

वेन्यू- आई एस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली

लाइव स्ट्रीमिंग

पंजबा किंग्स बनाम लखनऊ सुपर किंग्स के बीच मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा। वहीं मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर उपलब्ध होगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स- अथर्व तायडे, शिखर धवन (कप्तान), सिकंदर रजा, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, गुरनूर बराड़, अर्शदीप सिंह।

लखनऊ सुपर जायंट्स- केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर।

क्रिकेट समाचार और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick