Cricket
NZ Playing XI vs IND: करो या मरो के मुकाबले में न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बदलाव, जानिए किसको मिल सकती है जगह- Follow LIVE updates

NZ Playing XI vs IND: करो या मरो के मुकाबले में न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बदलाव, जानिए किसको मिल सकती है जगह- Follow LIVE updates

NZ Playing XI vs IND: करो या मरो के मुकाबले में न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बदलाव, जानिए किसको मिल सकती है जगह- Follow LIVE updates
NZ Playing XI vs IND, IND vs NZ live, James Neesham, NZ Playing XI: न्यूजीलैंड की टीम रांची में होने वाले दूसरे टी20 मैच में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है। कीवी टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। 3 टी20 मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। न्यूजीलैंड […]

NZ Playing XI vs IND, IND vs NZ live, James Neesham, NZ Playing XI: न्यूजीलैंड की टीम रांची में होने वाले दूसरे टी20 मैच में कुछ बदलाव के साथ उतर सकती है। कीवी टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा। 3 टी20 मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है। न्यूजीलैंड की टीम रांची में होने वाले दूसरे मैच में जीत हासिल कर सीरीज में बनी रहना चाहेगी। कप्तान टिम साउदी अगले मैच में बदलाव के साथ उतरे सकते हैं। अनुभवी ईश सोढ़ी और जेम्स नीशम को टीम में शामिल किया जा सकता है।

 

  • टॉड एस्टल की जगह ईश सोढ़ी को टीम में शामिल किया जा सकता है। एस्टल पहले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे।
  • वह 13 मैचों में 19 विकेट के प्रभावशाली रिकॉर्ड के साथ भारत के खिलाफ एक बड़ा खतरा है और रांची की सतह स्पिन के अनुकूल है।
  • सोढ़ी शीर्ष क्रम में रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं।
  • जेम्स नीशम कीवी प्लेइंग इलेवन में रचिन रवींद्र की जगह ले सकते हैं।
  • डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाए रखेंगे। हालांकि पहले मैच में ये दोनों खाता भी नहीं खोल सके थे।

 

ये भी पढ़ें- IND vs NZ Live: रांची में भारत के पास टी20 में जीत की हैट्रिक लगाने का मौका, क्या रोहित शर्मा-राहुल द्रविड़ की जोड़ी जीत सकती है पहली सीरीज? Follow Live Updates

NZ Playing XI vs IND, Ish Sodhi, IND vs NZ live, James Neesham, NZ Playing XI: टिम साउदी की टीम को अपने बल्लेबाजों से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी जिसमें पहले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले मार्टिन गुप्टिल और मार्क चैपमैन भी शामिल हैं। साउदी को हालांकि गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन:

मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशाम, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी (कप्तान), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट

Editors pick