Cricket
‘मुंबई इंडियंस की कहानी खत्म’, KKR के खिलाफ हार के बाद इरफान पठान ने हार्दिक पर साधा निशाना

‘मुंबई इंडियंस की कहानी खत्म’, KKR के खिलाफ हार के बाद इरफान पठान ने हार्दिक पर साधा निशाना

KKR के खिलाफ हार के बाद इरफान पठान ने हार्दिक पर साधा निशाना
इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए एक वीडियो में बोलते हुए, Irfan Pathan ने कहा कि पांड्या की आलोचना करना उचित है।

MI vs KKR: पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2024 मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या पर जमकर निशाना साधा। इरफान पठान ने मुकाबले को नियंत्रित करने का मौका मिलने पर अपने छठे गेंदबाज का इस्तेमाल करने के लिए मुंबई इंडियंस के कप्तान की आलोचना की।

पठान ने वीडियो जारी कर की हार्दिक की आलोचना

इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए एक वीडियो में बोलते हुए, पठान ने कहा कि पांड्या की आलोचना करना उचित है, क्योंकि उन्होंने नाइट राइडर्स को मुश्किल में डाल दिया।

यह भी पढ़ें: Most dot balls in IPL 2024: एक-एक रन को तरसे बल्लेबाज, ये हैं सबसे ज्यादा डॉट गेंद डालने वाले 5 गेंदबाज

View this post on Instagram

A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official)

पठान ने कहा, “मुंबई इंडियंस की कहानी खत्म। देखिए ये इतनी अच्छी टीम थी पेपर में, लेकिन उसे मैनेज नहीं किया गया। हार्दिक पंड्या की कप्तान पे जो सवाल उठ रहे थे वो सही थे क्योंकि आज दोबारा जब केकेआर के सामने 57 पर पांच विकेट गिरे, उसके बाद आप नमन धीर को 3 ओवर लगाने की जरूरत ही नहीं थी। आपको अपने प्रमुख गेंदबाज को लेके आना था। आपने अपने छठे गेंदबाज को 3 ओवर दे दिए। वहां पर मनीष पांडे और वेंकटेश अय्यर के बीच 83 रनों की साझेदारी बन गई।”

यह भी पढ़ें: IPL 2024 में क्यों पिट रहे हैं गेंदबाज? मिचेल स्टार्क ने इस नियम पर फोड़ा ठीकरा

मुंबई इंडियंस में एकजुटता की कमी

पठान ने आगे कहा कि मुंबई इंडियंस में टीम वर्क की कमी है।

उन्होंने कहा, “जहां पे 150 पर ऑल आउट कर सकते थे, वहां 170 रन बना दिए और वही अंतर रहा। इसलिए बार-बार कहते हैं कि आज भी क्रिकेट में कप्तान का बहुत बड़ा असर होता है और मैनेज करना बहुत जरूरी है जो मैनेज नहीं किया जा सकता। मुंबई एकजुट होकर नहीं खेल रही है।”

Editors pick