Cricket
पंजाब के खिलाफ अर्जुन तेंदलुकर की बेहतरीन गेंदबाजी, प्रभसिमरन सिंह को किया शानदार अंदाज में आउट- Video

पंजाब के खिलाफ अर्जुन तेंदलुकर की बेहतरीन गेंदबाजी, प्रभसिमरन सिंह को किया शानदार अंदाज में आउट- Video

पंजाब के खिलाफ अर्जुन तेंदलुकर की बेहतरीन गेंदबाजी, प्रभसिमरन सिंह को किया शानदार अंदाज में आउट- Video
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल (IPL) 2023 का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच खेला जा रहा है। वहीं टॉस गंवा कर पंजाब किंग्ल की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। वहीं इस दौरान मुंबई के युवा खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली। इस […]

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल (IPL) 2023 का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच खेला जा रहा है। वहीं टॉस गंवा कर पंजाब किंग्ल की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। वहीं इस दौरान मुंबई के युवा खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) की बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली। इस दौरान उन्होंने अपना आईपीएल का दूसरा विकेट हासिल किया है।

दरअसल, छठे ओवर की तीसरी गेंद में अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार गेंद फेंकी। वो पारप्ले के बाद गेंदबाजी करने लौटे और फिर उन्होंने मुंबई को प्रभसिमरन का विकेट दिलाया। अर्जुन ने ये अहम विकेट उस समय लिया जब प्रभसिमरन और अथर्व तायडे ने 50 रनों की पार्टनरशिप की और मुंबई को बैकफुट पर ला दिया था।

पंजाब की शानदार शुरुआत को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने अर्जुन पर विश्वास जताया। जिसके बाद बाएं हाथ के गेंदबाज ने प्रभसिमरन और तायडे की पार्टनरशिप तोड़ने का काम किया। पिछले मुकाबले हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को आउट कर उन्होंने अपना पहला विकेट हासिल किया था। जिसके बाद उनका ये दूसरा विकेट था।

फिलहाल मुकाबले की बात करें तो, पंजाब किंग्स ने टॉस गंवा कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए। इस दौरान कप्तान सैम कुर्रन ने 55 रनों की अहम पारी खेली। जबकि मुंबई की तरफ से कैमरून ग्रीन ने 2 और अन्य गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिया। बता दें कि, पंजाब के नियमित कप्तान शिखर धवन अनफिट होने के कारण पिछले मुकाबले और इस मुकाबले से बाहर है, उनकी जगह सैम कुर्रन टीम की कमान संभाल रहे हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick