Cricket
10 मिनट में इतना शोर? धोनी की हुई मैदान में एंट्री तो डर गई क्विंटन डिकॉक की वाइफ

10 मिनट में इतना शोर? धोनी की हुई मैदान में एंट्री तो डर गई क्विंटन डिकॉक की वाइफ

10 मिनट में इतना शोर? धोनी की हुई मैदान में एंट्री तो डर गई क्विंटन डिकॉक की वाइफ
MS Dhoni IPL 2024: एलएसजी बनाम सीएसके मुकाबले के दौरान जब एमएस धोनी बल्लेबाजी करने आए तो लखनऊ का एकाना स्टेडियम गुलजार था।

MS Dhoni IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) मुकाबले के दौरान जब एमएस धोनी बल्लेबाजी करने आए तो लखनऊ का एकाना स्टेडियम गुलजार था। क्विंटन डी कॉक की पत्नी साशा ने 19 अप्रैल, शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से खुलासा किया है कि जब धोनी स्टेडियम में आए तो स्टेडियम में शोर का स्तर काफी ज्यादा था। बता दें कि धोनी ने इस मैच में सीएसके को 176 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें: WATCH: मोहम्मद शमी ने दिए वापसी के संकेत, क्या T20 World Cup में खेल पाएगा तेज गेंदबाज?

गई क्विंटन डिकॉक की वाइफ ने शेयर की स्टोरी

साशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की जिसमें पता चला कि शोर का स्तर 95 डेसिबल तक पहुंच गया था जैसा कि उनकी स्मार्ट घड़ी पर दिखाया गया है। लेकिन, इसके बाद जो संदेश आया उसने सभी का ध्यान खींचा। स्मार्टवॉच से पता चला कि इस शोर पर सिर्फ 10 मिनट अस्थायी सुनवाई हानि का कारण बन सकते हैं।

साशा डी कॉक की स्मार्टवॉच पर नोट में लिखा है, “तेज आवाज वाला वातावरण। ध्वनि का स्तर 95 डेसिबल तक पहुंच जाता है। इस स्तर पर सिर्फ 10 मिनट अस्थायी सुनवाई हानि का कारण बन सकते हैं।”

धोनी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

धोनी ने इकाना स्टेडियम में एक और तूफानी पारी खेलकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। इस मुकाबले में धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 9 गेंदों पर 28 रन बना डाले। जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल हैं।

Editors pick