Cricket
WATCH: मोहम्मद शमी ने दिए वापसी के संकेत, क्या T20 World Cup में खेल पाएगा तेज गेंदबाज?

WATCH: मोहम्मद शमी ने दिए वापसी के संकेत, क्या T20 World Cup में खेल पाएगा तेज गेंदबाज?

Mohammed Shami Update
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जून में होने वाले आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए फिट होने की दौड़ में हैं।

T20 World Cup 2024: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जून में होने वाले आगामी आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए फिट होने की दौड़ में हैं। 33 वर्षीय तेज गेंदबाज ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह सर्जरी के बाद अपने पैर के साथ कुछ करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: एडिलेड ओवल के जैसी बनेगी न्यूयॉर्क की पिच, यही खेला जाएगा टी20 विश्व कप में IND vs PAK मैच

विश्व कप के दौरान हुए थे चोटिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप फाइनल मैच के बाद से शमी चोट के कारण खेल से दूर हैं। शमी ने इस साल फरवरी में सर्जरी भी करवाई है। मोहम्मद शमी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “चोट आपको परिभाषित नहीं करती, आपकी वापसी आपको परिभाषित करती है, मैं अपनी टीम के साथ जुड़ने का इंतजार कर रहा हूं।”

View this post on Instagram

A post shared by 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@mdshami.11)

लंबे समय से बाहर हैं शमी

वनडे वर्ल्ड कप के बाद से शमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज, दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद घरेलू सरजमीं पर अफगानिस्तान टी20 सीरीज और इंग्लैंड (टेस्ट सीरीज) के खिलाफ चोट के कारण नहीं खेले।

टखने की सर्जरी के कारण वह आईपीएल के मौजूदा सीजन से बाहर है, शमी ने गुजरात टाइटंस के लिए पिछले दो सीजन (2022 और 2023 ) में 33 मुकाबलों में खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 48 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। आईपीएल से बाहर रहने के कारण इस बात की संभावना भी कम है कि वह इस साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बनेंगे।

Editors pick